{"_id":"6916e1cd2c4e7c1f41041dc2","slug":"rampur-vehicle-of-a-family-returning-from-a-wedding-collides-with-another-vehicle-12-people-injured-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur: शादी से लौट रहे परिवार के वाहन को दूसरे ने मारी टक्कर, 12 लोग जख्मी, जिला अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur: शादी से लौट रहे परिवार के वाहन को दूसरे ने मारी टक्कर, 12 लोग जख्मी, जिला अस्पताल में भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहबाद (रामपुर)
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:32 PM IST
सार
शाहबाद में रामगंगा पुल के पास शादी से लौट रहे बदायूं जिले के एक परिवार के वाहन को दूसरे ने टक्कर मार दी। इसमें 12 लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
विज्ञापन
शाहबाद में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शाहबाद में रामपुर रोड पर रामगंगा पुल से पहले शुक्रवार तड़के एक बोलरो को दूसरे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें एक ही परिवार के 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार बदायूं जिले के बिसौली क्षेत्र के धर्मपुर बिहारीपुर गांव के रहने वाले परिवार के लोग शाहबाद के पैगुपुरा गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तड़के उनकी बोलरो जैसे ही रामगंगा पुल के निकट पहुंची सामने से आए दूसरे वाहन से उसकी टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। घायल होने वालों में दिशू (10), सोमेश (12), शीला (40), मीरापल (40), मोहिनी (12), निशांत (10), नेहा (14), गीता (36), सुषमा (25), मुस्कान (16), राधा (24) और ब्रजबाला शामिल हैं। पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया।
जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सुबह होने पर परिजन शाहबाद पहुंचे और क्षतिग्रस्त बोलरो में फंसा सामान निकालने लगे। बोलरो के पास गिरे लकड़ी के टुकड़ों को देखकर परिजन अंदाजा लगा रहे हैं कि टक्कर शायद किसी ट्रैक्टर-ट्राॅली ने मारी हो।
पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।