{"_id":"69139fda46d8db0ef902d7b3","slug":"swar-forest-ranger-mujahid-hussain-suspended-rampur-news-c-282-1-smbd1029-157689-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: स्वार वन रेंजर मुजाहिद हुसैन निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: स्वार वन रेंजर मुजाहिद हुसैन निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वार। पीपली वन रेंज में अवैध कटान, ट्री गार्ड तोड़े जाने, रेंज कार्यालय परिसर से खैर की लकड़ी चोरी सहित कई मामलों में संदिग्ध भूमिका पर स्वार रेंजर मुजाहिद हुसैन को निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ ओमप्रकाश ने इस बात की पुष्टि की है। इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
एसडीओ ओम प्रकाश राम ने बताया कि टांडा क्षेत्र में यूकेलिप्टिस के लगभग दो दर्जन पेड़ काटे गए थे। वहीं, दढियाल क्षेत्र में वन विभाग के ट्री गार्ड फाड़कर पौधे नष्ट कर दिए गए। इन सबके बावजूद पीपली वन क्षेत्र में अवैध कटान का सिलसिला जारी था। सितंबर में सालारपुर रेंज कार्यालय परिसर में तस्कर खैर की लकड़ी चोरी कर ले गए थे, जिसके दौरान फायरिंग की घटना भी हुई थी। वनकर्मियों ने लकड़ी बरामद की थी, लेकिन मिलकखानम पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके अलावा अवैध मिट्टी आदि मामलों में जांच हुई थी।
इन घटनाओं पर गंभीरता दिखाते हुए डीएफओ ने पहले डिप्टी रेंजर कुलदीप सिंह, वन रक्षक अमित और गौरव चौधरी को निलंबित कर स्वार रेंज से हटा दिया था। इसके बाद जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी। जांच के बाद मुख्यालय से रेंजर मुजाहिद हुसैन के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। संवाद
Trending Videos
एसडीओ ओम प्रकाश राम ने बताया कि टांडा क्षेत्र में यूकेलिप्टिस के लगभग दो दर्जन पेड़ काटे गए थे। वहीं, दढियाल क्षेत्र में वन विभाग के ट्री गार्ड फाड़कर पौधे नष्ट कर दिए गए। इन सबके बावजूद पीपली वन क्षेत्र में अवैध कटान का सिलसिला जारी था। सितंबर में सालारपुर रेंज कार्यालय परिसर में तस्कर खैर की लकड़ी चोरी कर ले गए थे, जिसके दौरान फायरिंग की घटना भी हुई थी। वनकर्मियों ने लकड़ी बरामद की थी, लेकिन मिलकखानम पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके अलावा अवैध मिट्टी आदि मामलों में जांच हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन घटनाओं पर गंभीरता दिखाते हुए डीएफओ ने पहले डिप्टी रेंजर कुलदीप सिंह, वन रक्षक अमित और गौरव चौधरी को निलंबित कर स्वार रेंज से हटा दिया था। इसके बाद जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी। जांच के बाद मुख्यालय से रेंजर मुजाहिद हुसैन के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। संवाद