{"_id":"6913a027d316961ba20dc230","slug":"tax-lawyer-dies-of-brain-hemorrhage-rampur-news-c-282-1-rmp1004-157691-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: ब्रेन हेमरेज से टैक्स अधिवक्ता की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: ब्रेन हेमरेज से टैक्स अधिवक्ता की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। टैक्स अधिवक्ता अजीम इकबाल खां का मंगलवार को दोपहर में निधन हो गया। उनका निधन ब्रेन हेमरेज से होना बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि अधिवक्ता की पत्नी की बीएलओ में ड्यूटी थी। वह इसे कटवाने को लेकर अफसरों के चक्कर काट रहे थे लेकिन ड्यूटी नहीं काटी गई। जिसके बाद वह तनाव में आ गए थे। उनकी ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। उधर प्रशासन ने इस बात से इन्कार किया है।
शहर कोतवाली के सामने रहने वाले अधिवक्ता अजीम इकबाल खां के परिजनों के अनुसार दोपहर के वक्त अधिवक्ता की पत्नी यासरा जमाल बीएलओ की ड्यूटी पर अजीतपुर गई थीं। उनके साथ अधिवक्ता भी गए थे, जहां अचानक अधिवक्ता की हालत बिगड़ गई। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अजीम इकबाल के भाई मौलाना यासीन का आरोप है कि उनकी भाभी की बीएलओ में ड्यूटी लगाई गई थी,जिसको कटवाने के लिए पिछले दो माह से उनकी भाभी व भाई चक्कर काट रहे थे लेकिन ड्यूटी नहीं काटी गई।
उनका आरोप है कि एसडीएम ने ड्यूटी नहीं काटी और निलंबित करने व रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। उनकी भाभी की भी तबियत खराब चल रही है। भाई अजीम की ओपन हार्ट सर्जरी दिल्ली में हुई थी।
वहीं का इलाज भी चल रहा था। भाभी को भाई को दिखाने के लिए दिल्ली जाना था। इसी तनाव के कारण उनकी मौत हो गई। उधर, टैक्स बार व बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
Trending Videos
शहर कोतवाली के सामने रहने वाले अधिवक्ता अजीम इकबाल खां के परिजनों के अनुसार दोपहर के वक्त अधिवक्ता की पत्नी यासरा जमाल बीएलओ की ड्यूटी पर अजीतपुर गई थीं। उनके साथ अधिवक्ता भी गए थे, जहां अचानक अधिवक्ता की हालत बिगड़ गई। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजीम इकबाल के भाई मौलाना यासीन का आरोप है कि उनकी भाभी की बीएलओ में ड्यूटी लगाई गई थी,जिसको कटवाने के लिए पिछले दो माह से उनकी भाभी व भाई चक्कर काट रहे थे लेकिन ड्यूटी नहीं काटी गई।
उनका आरोप है कि एसडीएम ने ड्यूटी नहीं काटी और निलंबित करने व रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। उनकी भाभी की भी तबियत खराब चल रही है। भाई अजीम की ओपन हार्ट सर्जरी दिल्ली में हुई थी।
वहीं का इलाज भी चल रहा था। भाभी को भाई को दिखाने के लिए दिल्ली जाना था। इसी तनाव के कारण उनकी मौत हो गई। उधर, टैक्स बार व बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।