{"_id":"6914f1e2b0c751b6670078a3","slug":"the-father-of-the-blo-injured-in-the-accident-was-given-a-leaking-drip-and-died-rampur-news-c-282-1-rmp1004-157717-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: हादसे में घायल बीएलओ के पिता को लीकेज ड्रिप लगाई, माैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: हादसे में घायल बीएलओ के पिता को लीकेज ड्रिप लगाई, माैत
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। सड़क हादसे में घायल बुर्जुग के जिला अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है। हादसे के बाद इलाज को पहुंचे बुर्जुग को अस्पताल कर्मियों ने लीकेज ड्रिप लगा दी। तीमारदारों ने इस पर विरोध करते हुए इसका वीडियो भी बना लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। गंभीर घायल को मुरादाबाद रेफर किया गया, जहां बुर्जुग ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में बुर्जुग की शिक्षिका बेटी भी घायल हुई थीं। इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पंजाबनगर गांव निवासी राम बहादुर (70) की बेटी सुगंधा सैनी सहाय अध्यापक के पद पर तैनात हैं। उनकी ड्यूटी बीएलओ के रूप में भी लगी है। मंगलवार को सुगंधा अपने पिता राम बहादुर के साथ बीएलओ की ड्यूटी करके वापस स्कूटी से लौट रही थीं। राम रहीम पुल पर सामने से आती तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्री घायल हो गए।
हादसे के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने राम बहादुर को हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल कर्मियों को घायल बुर्जुग को रेफर करने की इतनी जल्दबाजी दिखी कि उन्होंने घायल राम बहादुर को एंबुलेंस में ही ड्रिप लगाई लेकिन यह ड्रिप लीक करती हुई दिख रही थी, जिस पर परिजनों ने इसका वीडियो बना लिया। उस वक्त परिवार के लोग मुरादाबाद ले गए, जहां देर शाम राम बहादुर ने दम तोड़ दिया। परिजन राम बहादुर के शव को लेकर घर पहुंच गए, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। घायल शिक्षिका का इलाज चल रहा है।
शिक्षिका के पति सिद्धांत मिश्रा का कहना है कि इस मामले की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर आई थी। मामले की जानकारी एसडीएम को भी दे दी गई है। सिद्धांत का कहना है कि अस्पताल के इलाज में लापरवाही की गई है। यहां ड्रिप लीक लगाई गई। इस मामले की शिकायत भी एसडीएम से की गई है।
Trending Videos
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पंजाबनगर गांव निवासी राम बहादुर (70) की बेटी सुगंधा सैनी सहाय अध्यापक के पद पर तैनात हैं। उनकी ड्यूटी बीएलओ के रूप में भी लगी है। मंगलवार को सुगंधा अपने पिता राम बहादुर के साथ बीएलओ की ड्यूटी करके वापस स्कूटी से लौट रही थीं। राम रहीम पुल पर सामने से आती तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्री घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने राम बहादुर को हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल कर्मियों को घायल बुर्जुग को रेफर करने की इतनी जल्दबाजी दिखी कि उन्होंने घायल राम बहादुर को एंबुलेंस में ही ड्रिप लगाई लेकिन यह ड्रिप लीक करती हुई दिख रही थी, जिस पर परिजनों ने इसका वीडियो बना लिया। उस वक्त परिवार के लोग मुरादाबाद ले गए, जहां देर शाम राम बहादुर ने दम तोड़ दिया। परिजन राम बहादुर के शव को लेकर घर पहुंच गए, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। घायल शिक्षिका का इलाज चल रहा है।
शिक्षिका के पति सिद्धांत मिश्रा का कहना है कि इस मामले की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर आई थी। मामले की जानकारी एसडीएम को भी दे दी गई है। सिद्धांत का कहना है कि अस्पताल के इलाज में लापरवाही की गई है। यहां ड्रिप लीक लगाई गई। इस मामले की शिकायत भी एसडीएम से की गई है।