खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अहरो की गोटिया गांव में बुधवार को तालाब में नहाने गए दो बालकों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोनों बालकों के शवों को पानी से बाहर निकाल लिया। उनकी मौत से दोनों घरों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पंचनामा भरकर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, अहरो के पूर्व ग्राम प्रधान कमरयार खां का एक तालाब अहरो की गोटिया में है। जिसमें वो मछली पालन करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम अहरो निवासी सब्जी विक्रेता नारायणदास पाली का बेटा मुकेश कुमार पाली (7) और श्रमिक शब्बू खां उर्फ हसीब खां का बेटा मुस्तफा (10) दोनों दोस्त थे। दोनों बुधवार शाम करीब चार बजे ग्राम गोटिया स्थित तालाब पर पहुंच गए। उनके साथ मुकेश की आठ साल की बहन प्रीति भी थी।
भाई व दोस्त को पानी में डूबता देख प्रीति ने शोर मचाया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बालक नहाने के लिए तालाब में घुसने लगे, जिसमें सबसे आगे मुकेश और मुस्तफा थे जबकि प्रीति तालाब के बाहर ही खड़ी थी। इस दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से मुकेश और मुस्तफा डूबने लगे और बचाने के लिए शोर मचाने लगे। भाई व दोस्त को पानी में डूबता देख प्रीति ने शोर मचाया। शोर सुनकर तमाम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। आनन-फानन दोनों को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर दोनों परिवारों के लोग भी मौके पर पहुंचे।
लोगों ने मामले की सूचना खजुरिया पुलिस को दी। सूचना पाकर खजुरिया पुलिस के दरोगा सुंदरलाल मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लिया। मृतकों के परिजन बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे। पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों बच्चों के शव सौंप दिए। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अहरो की गोटिया में दो बच्चे नहाने के दौरान एक तालाब में डूब गए थे। परिजनों ने पीएम(पोस्टमार्टम) कराने से इनकार कर दिया था।
ग्रामीणों द्वारा मिट्टी निकालने से गहरा हो गया था तालाब
तालाब की देखभाल करने वाले नजीब खां ने बताया कि गांव के ही तमाम लोगों ने तालाब के किनारे से चूल्हा-चक्की आदि के लिए मिट्टी निकाली थी। जिसके कारण तालाब में किनारे की तरफ गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। आशंका है कि दोनों बच्चे ग्रामीणों द्वारा निकाली गई मिट्टी के गहरे गड्ढों में ही घुस गए होंगे और पानी में डूब गए होंगे।
दोनों दोस्तों ने दुनिया को साथ-साथ कहा अलविदा
ग्राम अहरो निवासी मुकेश व मुस्तफा की गहरी दोस्ती थी। दोनों दोस्त अक्सर गांव में साथ-साथ देखे जाते थे और उनकी दोस्ती गांव में मशहूर भी थी। दोनों एक-दूसरे से केवल रात को ही जुदा होते थे। दोनों ने दुनिया को एक साथ अलविदा कह दिया।
छह दिन में दूसरा हादसा
छह दिन में डूबकर मौत की यह दूसरी घटना हुई है। शुक्रवार(13 मई) को दढ़ियाल क्षेत्र में कोसी नदी में डूबकर दो किशोरों की मौत हो गई थी।
विस्तार
खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अहरो की गोटिया गांव में बुधवार को तालाब में नहाने गए दो बालकों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोनों बालकों के शवों को पानी से बाहर निकाल लिया। उनकी मौत से दोनों घरों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पंचनामा भरकर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, अहरो के पूर्व ग्राम प्रधान कमरयार खां का एक तालाब अहरो की गोटिया में है। जिसमें वो मछली पालन करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम अहरो निवासी सब्जी विक्रेता नारायणदास पाली का बेटा मुकेश कुमार पाली (7) और श्रमिक शब्बू खां उर्फ हसीब खां का बेटा मुस्तफा (10) दोनों दोस्त थे। दोनों बुधवार शाम करीब चार बजे ग्राम गोटिया स्थित तालाब पर पहुंच गए। उनके साथ मुकेश की आठ साल की बहन प्रीति भी थी।