{"_id":"6914f1f26a987ac007008f64","slug":"youth-named-for-threatening-to-break-relationship-by-making-photo-viral-rampur-news-c-282-1-smbd1029-157710-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: फोटो वायरल कर रिश्ता तुड़वाने की धमकी देने में युवक नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: फोटो वायरल कर रिश्ता तुड़वाने की धमकी देने में युवक नामजद
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक, गांव की ही एक युवती का रिश्ता खत्म कराने के लिए उसके फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। बहुत समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो पीड़ित पक्ष ने उसके खिलाफ स्वार कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने एसपी को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता लगभग पांच-छह माह पहले दूसरे गांव के एक युवक के साथ कर दिया है। गांव का ही एक युवक इस रिश्ते को खत्म करने का दबाव बना रहा है। एसपी को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया कि युवक, उसकी बेटी को बदनाम करने की नीयत से फोटो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।
वह कह रहा है कि उसकी बेटी का रिश्ता कहीं और नहीं होने देगा। पीड़ित पक्ष ने यह भी कहा कि जब उन्होंने इस मामले में युवक के परिजनों से बात की तो परिजनों ने भी अपशब्द कहे तथा किसी भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
एसपी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश कर दिया,जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने अरमान व अख्तर अली निवासी मुकरमपुर और इस्बे अली निवासी गोविंदपुरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने एसपी को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता लगभग पांच-छह माह पहले दूसरे गांव के एक युवक के साथ कर दिया है। गांव का ही एक युवक इस रिश्ते को खत्म करने का दबाव बना रहा है। एसपी को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया कि युवक, उसकी बेटी को बदनाम करने की नीयत से फोटो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह कह रहा है कि उसकी बेटी का रिश्ता कहीं और नहीं होने देगा। पीड़ित पक्ष ने यह भी कहा कि जब उन्होंने इस मामले में युवक के परिजनों से बात की तो परिजनों ने भी अपशब्द कहे तथा किसी भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
एसपी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश कर दिया,जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने अरमान व अख्तर अली निवासी मुकरमपुर और इस्बे अली निवासी गोविंदपुरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।