{"_id":"6914df35f7c807d3820a7772","slug":"dr-babar-and-dr-aslam-sent-on-leave-returned-to-duty-saharanpur-news-c-30-1-sha1002-162785-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: छुट्टी पर भेजे गए डॉ. बाबर और डॉ. असलम ड्यूटी पर लौटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: छुट्टी पर भेजे गए डॉ. बाबर और डॉ. असलम ड्यूटी पर लौटे
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। फेमस अस्पताल से डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद प्रबंधन की तरफ से छुट्टी पर भेजे गए डॉ. बाबर और एडमिन इंचार्ज डॉ. असलम जैदी लौट आए हैं। दोनों ने बुधवार को अस्पताल में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली।
मूलरूप से सरसावा के रहने वाले डॉ. बाबर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डॉ. आदिल उनके साथ काम करता था, लेकिन वह इतने खतरनाक मंसूबे पाल रहा है किसी को भनक तक नहीं थी। डॉ. आदिल हमेशा कश्मीरी भाषा में बातचीत करता था। उसके हाव-भाव से कभी भी नहीं लगा कि उसके इरादे क्या हैं और आतंकियों से जुड़ा हुआ है। डॉ. बाबर ने बताया कि वह करीब तीन साल से यहां पर काम कर रहे हैं। आदिल ने कुछ माह पहले यहां पर ज्वाइन किया था, तभी पहली बार मुलाकात हुई थी।
डॉ. आदिल की शादी में जाने को लेकर कहा कि हम तीन-चार साथियों को निमंत्रण मिला था। चार नवंबर की शादी थी, हम कश्मीर घूमने के इरादे से दो-तीन दिन पहले गए थे। तब डॉ. आदिल ने बताया कि उनकी पत्नी डॉ. रुकैया है, जो वहीं की रहने वाली है। आदिल ने शादी की शॉपिंग भी सहारनपुर से ही की थी।
हम डॉक्टर की शादी में गए थे, यह नहीं पता था कि वह आतंकी निकलेगा। हम तो खुद हैरान हैं। डॉ. बाबर ने बताया कि आदिल की गिरफ्तारी के बाद उनके और अस्पताल के अन्य डॉक्टरों को लेकर भी गलत अफवाहें चल रही हैं, जो गलत हैं। उनसे पूछताछ की गई, लेकिन आदिल के साथ इससे ज्यादा कोई कनेक्शन नहीं है। बता दें, कि डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दोनों डॉक्टरों को छुट्टी पर भेज दिया था।
Trending Videos
मूलरूप से सरसावा के रहने वाले डॉ. बाबर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डॉ. आदिल उनके साथ काम करता था, लेकिन वह इतने खतरनाक मंसूबे पाल रहा है किसी को भनक तक नहीं थी। डॉ. आदिल हमेशा कश्मीरी भाषा में बातचीत करता था। उसके हाव-भाव से कभी भी नहीं लगा कि उसके इरादे क्या हैं और आतंकियों से जुड़ा हुआ है। डॉ. बाबर ने बताया कि वह करीब तीन साल से यहां पर काम कर रहे हैं। आदिल ने कुछ माह पहले यहां पर ज्वाइन किया था, तभी पहली बार मुलाकात हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. आदिल की शादी में जाने को लेकर कहा कि हम तीन-चार साथियों को निमंत्रण मिला था। चार नवंबर की शादी थी, हम कश्मीर घूमने के इरादे से दो-तीन दिन पहले गए थे। तब डॉ. आदिल ने बताया कि उनकी पत्नी डॉ. रुकैया है, जो वहीं की रहने वाली है। आदिल ने शादी की शॉपिंग भी सहारनपुर से ही की थी।
हम डॉक्टर की शादी में गए थे, यह नहीं पता था कि वह आतंकी निकलेगा। हम तो खुद हैरान हैं। डॉ. बाबर ने बताया कि आदिल की गिरफ्तारी के बाद उनके और अस्पताल के अन्य डॉक्टरों को लेकर भी गलत अफवाहें चल रही हैं, जो गलत हैं। उनसे पूछताछ की गई, लेकिन आदिल के साथ इससे ज्यादा कोई कनेक्शन नहीं है। बता दें, कि डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दोनों डॉक्टरों को छुट्टी पर भेज दिया था।