साढ़ौली कदीम। बकाया भुगतान की मांग को लेकर शाकंभरी शुगर मिल टोडरपुर गेट धरना दे रहे किसानों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। अनशन के दौरान रोगला हथौली के किसान आरिफ की हालत बिगड़ गई। चिलकाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों से आरिफ को अस्पताल ले गई।
पिछले डेढ़ महीने से किसान मिल गेट पर बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। बुधवार को पंचायत कर किसानों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया था। बृहस्पतिवार को रोगला हथौली निवासी आरिफ, दानतपुर गांव के कश्मीरा सिंह और टोडरपुर निवासी हाजी मुकर्रम अनशन पर बैठे थे। शाम के समय आरिफ को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उल्टियां हुई। इसकी सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर चिलकाना धरनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने किसानों से आरिफ को अस्पताल ले जाने का आग्रह किया, लेकिन किसान इसके लिए नहीं माने। उनका कहना था, कि धरनास्थल पर ही चिकित्सकों को बुलाकर आरिफ का इलाज कराया जाए। काफी समझाने के बाद किसान इसके लिए तैयार हुए, जिसके बाद पुलिस आरिफ को अस्पताल ले गई। धरनास्थल पर मौजूद चौधरी ताहिर, पदम प्रकाश शर्मा, भोपाल सिंह कांबोज व देवराज सिंह आदि किसानों का कहना था कि जब तक उनका बकाया भुगतान और पेराई सत्र शुरू नहीं किया जाता उनका धरना व क्रमिक अनशन जारी रहेगा। धरने पर अहसान, बिरमपाल कांबोज, मुशारिक, ललित काम्बोज, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।