{"_id":"6914d2337fc6e2892706b5c6","slug":"shape-of-shalimar-express-train-will-change-lhb-coaches-will-be-installed-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-162797-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का बदलेगा स्वरूप, लगेंगे एलएचबी कोच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का बदलेगा स्वरूप, लगेंगे एलएचबी कोच
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस का स्वरूप बदलेगा। इस ट्रेन में लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगेंगे। यह कोच सुविधाओं और सुरक्षा से लैस होंगे। छह राज्यों के यात्रियों को फायदा मिलेगा। इसके लिए रेलवे तैयारी शुरू कर दी है।
सहारनपुर रेलवे स्टेशन से अप-डाउन में 153 ट्रेनों का आवागमन होता है। इसमें एक्सप्रेस, मेल और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। प्रतिदिन 30 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। सहारनपुर से गुजरने वाली शताब्दी, हेमकुंड, गोल्डन टेंपल, कामाख्या, डिब्रूगढ़, अकालतख्त, लखनऊ-चंडीगढ़, अमृतसर-कोलकाता आदि ट्रेनों में लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) लगे हुए हैं। अब रेलवे ने ट्रेन नंबर 14662-61 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार में एलएचबी कोच लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।
ट्रेन में पांच जनरल, छह स्लीपर, छह थर्ड एसी, दो सेकेंड एसी, एक फर्स्ट एसी, एक जनरेटर कार और एक दिव्यांग कोच लगाया जाएगा। शालीमार एक्सप्रेस में नए कोच लगने से सीधा फायदा छह राज्यों के यात्रियों को मिलेगा। इस ट्रेन राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू के यात्री सफर करते हैं। ट्रेन में वेटिंग की स्थिति बनी रहती है लेकिन नए कोच लगने से ट्रेन में सीटें बढ़ जाएगी। इन कोच में अधिक सुविधाएं मिलेगी। इसके साथ ही सुरक्षा से भी सुसज्जित होगी।
-- -- -
-- पंजाब में बाढ़ के बाद से चल रही बंद
शालीमार एक्सप्रेस पंजाब में बाढ़ के बाद से बंद चल रही है। यह ट्रेन रोजाना चलती है। पिछले दिनों रेलवे ने योगनगरी ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस शुरू हो गई थी। लोग शालीमार एक्सप्रेस चलने का इंतजार कर रहे हैं।
Trending Videos
सहारनपुर रेलवे स्टेशन से अप-डाउन में 153 ट्रेनों का आवागमन होता है। इसमें एक्सप्रेस, मेल और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। प्रतिदिन 30 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। सहारनपुर से गुजरने वाली शताब्दी, हेमकुंड, गोल्डन टेंपल, कामाख्या, डिब्रूगढ़, अकालतख्त, लखनऊ-चंडीगढ़, अमृतसर-कोलकाता आदि ट्रेनों में लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) लगे हुए हैं। अब रेलवे ने ट्रेन नंबर 14662-61 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार में एलएचबी कोच लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन में पांच जनरल, छह स्लीपर, छह थर्ड एसी, दो सेकेंड एसी, एक फर्स्ट एसी, एक जनरेटर कार और एक दिव्यांग कोच लगाया जाएगा। शालीमार एक्सप्रेस में नए कोच लगने से सीधा फायदा छह राज्यों के यात्रियों को मिलेगा। इस ट्रेन राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू के यात्री सफर करते हैं। ट्रेन में वेटिंग की स्थिति बनी रहती है लेकिन नए कोच लगने से ट्रेन में सीटें बढ़ जाएगी। इन कोच में अधिक सुविधाएं मिलेगी। इसके साथ ही सुरक्षा से भी सुसज्जित होगी।
शालीमार एक्सप्रेस पंजाब में बाढ़ के बाद से बंद चल रही है। यह ट्रेन रोजाना चलती है। पिछले दिनों रेलवे ने योगनगरी ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस शुरू हो गई थी। लोग शालीमार एक्सप्रेस चलने का इंतजार कर रहे हैं।