{"_id":"692dffda9a97a7f8e600ac30","slug":"due-to-a-misunderstanding-the-groom-left-with-the-wedding-procession-a-day-early-and-returned-midway-sambhal-news-c-204-1-chn1011-124870-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"निकाह की जल्दबाजी: एक दिन पहले ही बरात लेकर निकला दूल्हा, रास्ते से पता चली सही तारीख, दुल्हन पक्ष के लोग अवाक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निकाह की जल्दबाजी: एक दिन पहले ही बरात लेकर निकला दूल्हा, रास्ते से पता चली सही तारीख, दुल्हन पक्ष के लोग अवाक
संवाद न्यूज एजेंसी, गुन्नौर (संभल)
Published by: मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 02:21 AM IST
सार
संभल में दूल्हा एक दिन पहले ही निकाह करने के लिए बरात लेकर चल पड़ा। रास्ते में पता चलने पर सभी लाैट आए। बरात आने की सूचना पर दुल्हन पक्ष के हक्के बक्के रह गए।
विज्ञापन
निकाह
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
शादी की निर्धारित तारीख से एक दिन पहले ही बरात लेकर दूल्हा के साथ बरातियों का काफिला दुल्हन के घर की ओर निकल पड़ा, लेकिन रास्ते में ही पता लगा कि शादी तो अगले दिन है। ऐसे में बरात रास्ते ही वापस लौट गई।
Trending Videos
अगले दिन यानी कि रविवार को शादी की सभी रस्में अदा कर दुल्हन को विदा कराकर बरातियों संग दूल्हा अपने घर लौटा। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल, शादी की तय तारीख को लेकर हुई गलतफहमी ने पूरा मामला उलझा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हुआ यह कि मोहल्ला मासूम अली निवासी नजाकत के बेटे मुनाजिर की शादी के लिए 30 नवंबर की तारीख तय थी। लड़की पक्ष की ओर से 29 और 30 नवंबर को लेकर स्पष्ट जानकारी न मिलने से दूल्हा पक्ष 29 नवंबर शनिवार को ही बस और अन्य गाड़ियों में पूरे इंतज़ाम के साथ बरात लेकर निकल पड़ा।
नगर से बाहर कुछ दूरी पर जाने के बाद बरातियों को जानकारी मिली कि शादी की वास्तविक तारीख 30 नवंबर है। इस पर सभी बराती हतप्रभ रह गए और सज-धज कर निकली बरात वहीं से वापस घर लौट आई।
इसके बाद रविवार की दोपहर दूल्हा पक्ष निर्धारित तारीख को बारात लेकर लड़की पक्ष के दरवाजे पहुंचा। शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन को विदा कर दूल्हा बरात के साथ घर पहुंचा। यह घटनाक्रम नगर में चर्चा का विषय बना रहा।