{"_id":"6914ceff71d8bc08cd02e33e","slug":"fire-breaks-out-in-handicraft-factory-nearby-houses-evacuated-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-128968-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी आग आसपास के मकान कराए खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी आग आसपास के मकान कराए खाली
विज्ञापन
सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा में हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन अंतर्गत मोहल्ला भूड़ा में घनी आबादी के बीच बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे हैंडीक्राफ्ट कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग विकराल होने के साथ ही 500 मीटर दूरी से धुआं दिखाई दिया तो दहशत फैल गई। आसपास के दर्जनभर घरों को खाली करा दिया गया। कारखाने से केमिकल के ड्रम फटने की आवाजें भी आईं। दमकल की तीन गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सीओ आलोक कुमार ने आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने की बात कही।
मोहल्ला होली चौक निवासी वसीम खां का हैंडीक्राफ्ट कारखाना मोहल्ला भूड़ा में इंतजार के घर में चल रहा था। कारखाने में केमिकल की कटोरी, प्याले, चूड़ी आदि आइटम तैयार किए जाते हैं। बुधवार को कारखाने में कारीगर काम कर रहे थे। दोपहर में अचानक आग लगी तो कारीगर जान बचाकर भाग गए। कारखाने में केमिकल के कई ड्रम के साथ ही तैयार माल भी था, इसलिए कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना देते हुए खुद ही पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच आग की लपटें तेज हो गईं और केमिकल जलने पर खतरनाक धुआं भी निकलने लगा, जो काफी दूर से दिखाई दे रहा था। आसपास के दर्जनभर मकानों को खाली करा दिया गया। मौके पर थाना पुलिस के अलावा संभल, बहजोई और चंदौसी से दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया।
कारखाने में लगी आग बुझाने के लिए पड़ोसी नफीस के घर की दीवार को भी तोड़ा गया। दमकल का पानी खत्म न हो जाए, इसलिए पड़ोस के घर का सबमर्सिबल पंप चलाया। आग बुझाने के बीच केमिकल के ड्रम के फटने की आवाजें भी आईं। लगातार पाइप से पानी की बौछार होने पर करीब 2.30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। माना जा रहा है कि आग की घटना में हैंडीक्राफ्ट आइटम, मशीन और केमिकल जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
सीओ आलोक कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी ली। लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। कुछ लोगों ने बीड़ी कारखाने में फेंकने से आग लगने का अनुमान भी लगाया है।
Trending Videos
संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन अंतर्गत मोहल्ला भूड़ा में घनी आबादी के बीच बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे हैंडीक्राफ्ट कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग विकराल होने के साथ ही 500 मीटर दूरी से धुआं दिखाई दिया तो दहशत फैल गई। आसपास के दर्जनभर घरों को खाली करा दिया गया। कारखाने से केमिकल के ड्रम फटने की आवाजें भी आईं। दमकल की तीन गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सीओ आलोक कुमार ने आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने की बात कही।
मोहल्ला होली चौक निवासी वसीम खां का हैंडीक्राफ्ट कारखाना मोहल्ला भूड़ा में इंतजार के घर में चल रहा था। कारखाने में केमिकल की कटोरी, प्याले, चूड़ी आदि आइटम तैयार किए जाते हैं। बुधवार को कारखाने में कारीगर काम कर रहे थे। दोपहर में अचानक आग लगी तो कारीगर जान बचाकर भाग गए। कारखाने में केमिकल के कई ड्रम के साथ ही तैयार माल भी था, इसलिए कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना देते हुए खुद ही पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच आग की लपटें तेज हो गईं और केमिकल जलने पर खतरनाक धुआं भी निकलने लगा, जो काफी दूर से दिखाई दे रहा था। आसपास के दर्जनभर मकानों को खाली करा दिया गया। मौके पर थाना पुलिस के अलावा संभल, बहजोई और चंदौसी से दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया।
कारखाने में लगी आग बुझाने के लिए पड़ोसी नफीस के घर की दीवार को भी तोड़ा गया। दमकल का पानी खत्म न हो जाए, इसलिए पड़ोस के घर का सबमर्सिबल पंप चलाया। आग बुझाने के बीच केमिकल के ड्रम के फटने की आवाजें भी आईं। लगातार पाइप से पानी की बौछार होने पर करीब 2.30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। माना जा रहा है कि आग की घटना में हैंडीक्राफ्ट आइटम, मशीन और केमिकल जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
सीओ आलोक कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी ली। लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। कुछ लोगों ने बीड़ी कारखाने में फेंकने से आग लगने का अनुमान भी लगाया है।

सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा में हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी। संवाद