सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Kalki Mahotsav begins with performance by singer Manoj Tiwari

Sambhal News: गायक मनोज तिवारी की प्रस्तुति के साथ कल्कि महोत्सव शुरू

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन
Kalki Mahotsav begins with performance by singer Manoj Tiwari
संभल के ऐंचौड़ा कंबोह में क​ल्कि महोत्सव में दीप जलाते आचार्य प्रमोद कृष्णम, सांसद मनोज तिवारी
विज्ञापन
संभल। गांव ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्किधाम के परिसर में श्री कल्कि कथा के साथ कल्कि महोत्सव का शुभारंभ हो गया। तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य के द्वारा कथा में प्रवचन किया गया। इस दौरान साधु-संतों की मौजूदगी रही। इसी के साथ भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने गाया मंदिर जब बन जाएगा सोच नजारा क्या होगा तो तालियां गूंज उठीं। इससे पहले महोत्सव का दीप जलाकर विधिवत शुरुआत की गई।
Trending Videos

श्री कल्कि कथा के पहले दिन स्वामी रामभद्राचार्य ने श्री कल्कि भगवान के अवतरण के बारे में विस्तार से बताया और सनातन एकता और सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। भजन के माध्यम से भी श्री कल्कि भगवान के प्रकट की कामना की गई। श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि साधु-संत, राजनीतिक व सामाजिक लोगों की उपस्थिति रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सात दिन तक चलने वाले श्री कल्कि महोत्सव में देश और विदेश के अतिथि शामिल होंगे। साधु-संत पहुंच गए हैं। भव्य आयोजन किया जा रहा है। बताया कि स्वामी राम भद्राचार्य सात दिवस तक श्री कल्कि कथा सुनाएंगे।
00000

यह रहे मौजूद

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी महाराज, आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद महाराज, भोजपुरी अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, उपेंद्र राय, हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, महंत दीनानाथ, कमल कांत तिवारी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल आदि मौजूद रहे।
000000000
विश्व में पहली बार श्री कल्कि कथा का आयोजन : आचार्य प्रमोद कृष्णम
पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा और श्रीराम कथा का आयोजन दुनियाभर में रह रहे सनातनियों के द्वारा किया जाता है। श्री कल्कि कथा का आयोजन श्री कल्कि धाम के परिसर में पहली बार हो रहा है। श्री कल्कि भगवान के अवतरण से पहले उनकी कथा का आयोजन भी जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा किया जा रहा है। श्री कल्कि महोत्सव से श्री कल्कि कथा का आयोजन देश ही नहीं दुनिया के लिए सनातन का संदेश है। इससे दुनियाभर में भगवान श्री कल्कि का अवतरण से पहले अब गुणगान किया जाएगा। बताया कि कलियुग में भगवान कल्कि का अवतरण संभल में होगा। इसका उल्लेख पुराणों में भी मिलता है। श्री कल्कि धाम को लेकर कहा कि यह दुनिया का पहला ऐसा मंदिर है जो भगवान के अवतरण से पहले स्थापित हो रहा है। इससे दुनिया के सनातनियों में खुशी का माहौल है।
000000000
सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम, वाहनों के लिए बनी पार्किंग
श्री कल्कि महोत्सव के पहले दिन भी काफी भीड़भाड़ रही। सुरक्षा और व्यवस्था को परखने के लिए सोमवार को डीएम और एसपी पहुंचे। अधीनस्थाें को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को भी देखा। ऐचोंड़ा कंबोह थाना क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए फोर्स को लगाया गया है। मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे। इसके लिए यातायात पुलिस को भी लगाया है।
0000000000
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed