{"_id":"6914cfb536f511faa10fef76","slug":"patriotism-was-seen-in-unity-rally-tricolour-was-waved-sambhal-news-c-204-1-chn1001-124386-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: एकता रैली में दिखा देशभक्ति का रंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: एकता रैली में दिखा देशभक्ति का रंग
विज्ञापन
चंदौसी में गांधी पार्क से निकली एकता यात्रा में शामिल राज्यमंत्री गुलाब देवी व भाजपाई। संवाद
विज्ञापन
चंदौसी। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर पालिका परिषद की ओर से गांधी पार्क स्थित कार्यालय से एकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने कैडेट्स ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और हाथों में तिरंगा लेकर बैंड की धुन के साथ कदमताल मिलाते हुए एकता का संदेश दिया।
रैली का शुरुआत माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक व गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। रैली में एसएम इंटर कॉलेज, श्री अक्रूरजी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, एफआर इंटर कॉलेज, नानक चंद आदर्श इंटर कॉलेज, राजेश कुमार सरस्वती इंटर कालेज, रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज आदि के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए। विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर एकता का संदेश और सरदार पटेल अमर रहें जैसे देशभक्ति के नारे लगाए।
रैली के दौरान सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्र बैंड की धुन पर कदमताल करते नजर आए, जिससे पूरे मार्ग में देशभक्ति का माहौल बन गया। वहीं, डीजे की धुन पर बच्चे और स्थानीय नागरिक भी झूमते दिखे। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस गांधी पार्क पहुंची, जहां राष्ट्र एकता और सरदार पटेल के योगदान पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। रैली का संचालन कार्यक्रम संयोजक मनोज कठेरिया ने किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डॉ. सुगंधा सिंह, पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय, ईओ धर्मराज राम, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, जिला प्रवासी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोविंद चौधरी, विपिन गुप्ता, नरेंद्र सिंह, मंजू दिलेर, ललित मोहन शर्मा, गिरराज मौर्य, हरवेश राघव, हिरदेश राणा, तरुण कुमार नीरज, रोहित दिवाकर, चंद्रसेन दिवाकर, राजेश शंकर राजू, देवेंद्र गुप्ता, सुरेश सैनी, परमेश्वर लाल सैनी, शिवेंद्र, राजकुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
रैली का शुरुआत माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक व गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। रैली में एसएम इंटर कॉलेज, श्री अक्रूरजी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, एफआर इंटर कॉलेज, नानक चंद आदर्श इंटर कॉलेज, राजेश कुमार सरस्वती इंटर कालेज, रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज आदि के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए। विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर एकता का संदेश और सरदार पटेल अमर रहें जैसे देशभक्ति के नारे लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रैली के दौरान सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्र बैंड की धुन पर कदमताल करते नजर आए, जिससे पूरे मार्ग में देशभक्ति का माहौल बन गया। वहीं, डीजे की धुन पर बच्चे और स्थानीय नागरिक भी झूमते दिखे। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस गांधी पार्क पहुंची, जहां राष्ट्र एकता और सरदार पटेल के योगदान पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। रैली का संचालन कार्यक्रम संयोजक मनोज कठेरिया ने किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डॉ. सुगंधा सिंह, पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय, ईओ धर्मराज राम, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, जिला प्रवासी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोविंद चौधरी, विपिन गुप्ता, नरेंद्र सिंह, मंजू दिलेर, ललित मोहन शर्मा, गिरराज मौर्य, हरवेश राघव, हिरदेश राणा, तरुण कुमार नीरज, रोहित दिवाकर, चंद्रसेन दिवाकर, राजेश शंकर राजू, देवेंद्र गुप्ता, सुरेश सैनी, परमेश्वर लाल सैनी, शिवेंद्र, राजकुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।