{"_id":"69146b7caf6fe653770ef4ca","slug":"sambhal-a-massive-fire-broke-out-in-a-handicraft-factory-surrounding-houses-were-evacuated-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"संभल: हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी भीषण आग, आसपास के घरों को कराया गया खाली, विस्फोट से मची अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संभल: हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी भीषण आग, आसपास के घरों को कराया गया खाली, विस्फोट से मची अफरा-तफरी
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 12 Nov 2025 04:42 PM IST
सार
सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा में एक हैंडीक्राफ्ट कारखाने में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कारखाने में रखे केमिकल के ड्रम फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। एहतियातन आसपास के एक दर्जन घर खाली कराए गए। संभल और बहजोई से पहुंची दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
विज्ञापन
संभल की फैक्टरी में लगी आग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा में वसीम के हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण आग लग गई। कारखाने में केमिकल के ड्रम होने के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। करीब 500 मीटर दूर से भी आग का धुआं दिखाई देने लगा।
Trending Videos
एहतियातन आसपास के करीब एक दर्जन घरों को खाली कर लिया गया। पुलिस के संभल और बहजोई से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस बीच केमिकल के ड्रम के फटने की आवाज भी आती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, हालांकि आसपास के घरों की छतों पर लोग जमा होकर नजारे को देख रहे हैं। लोग ऊपर वाले से आग पर काबू पाए जाने के लिए दुआएं कर रहे हैं। सीओ आलोक कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं।
माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से कारखाने में आग लगी। पहले लकड़ी का समान जलने लगा और फिर केमिकल को भी आग ने चपेट में ले लिया। जिस वक्त कारखाने में आग लगी उस समय मजदूर काम कर रहे थे, जिन्होंने किसी तरह भाग कर जान बचाई।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन