सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Sikh community is raising awareness in the field of environment and education.

Sambhal News: पर्यावरण व शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा सिख समाज

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:29 AM IST
विज्ञापन
Sikh community is raising awareness in the field of environment and education.
विज्ञापन
मुरादाबाद। सिख समाज गुरु नानक देव जी के बताए गए आदर्शों के अनुसार समाज की सेवा और समर्पण की दिशा में कार्य कर रहा है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण प्रमुख है। समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि गुरुद्वारों के माध्यम से लंगर सेवा तो अनवरत चलती ही है, साथ ही अन्य कार्य भी करवाए जा रहे हैं।
Trending Videos

नि:शुल्क है यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था
गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह में यात्रियाें को ठहरने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एक फिजियोथैरेपी सेंटर भी संचालित किया जा रहा है। इसमें किसी भी समाज के बीमार लोग आकर स्वास्थ्य लाभ लेते हैं। प्रतिदिन करीब 30 से 35 मरीज आते हैं। इसके साथ ही समय-समय पर सभी के लिए स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करवाए जा रहे हैं। ताड़ीखाना और रतनपुर कलां में गुरुद्वारा सिंह सभा समिति की ओर से संचालित विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क फीस के साथ ही पाठ्यक्रम भी उपलब्ध करवाया जाता है। हर साल करीब 25 बच्चे इसका लाभ लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


जरूरतमंद बेटियों की शादी में करते हैं मदद
चंद्रनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र चावला ने बताया कि समिति की ओर से खालसा कन्या जूनियर हाईस्कूल संचालित किया जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाया जाता है। गुरुद्वारा की ओर से प्रतिवर्ष तीन से चार जरूरतमंद बेटियों की शादी में मदद की जाती है। प्रतिवर्ष दो स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगवाए जाते हैं।

पौधे लगाकर करते हैं संरक्षण
श्री निर्मल आश्रम गुरुद्वारा कटघर गुलाबबाड़ी के महंत गुरुविंदर सिंह ने बताया कि टीबी और कुष्ठ रोगियों के लिए प्रतिवर्ष करीब आठ से दस जागरुकता शिविर लगाए जाते हैं। इसके अलावा पिछले वर्ष नानकबाड़ी में 550 पौधे लगाए गए थे। समिति की ओर से उनका संरक्षण भी किया जा रहा है। छोटे बच्चों को गुरुघर की सेवाएं बताकर उन पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सम्मानित किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed