{"_id":"691643bfc650cdeeb1052225","slug":"the-wedding-season-has-increased-the-shine-of-the-bullion-market-sambhal-news-c-275-1-smbd1033-128986-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: सहालग ने बढ़ाई सराफा बाजार की चमक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: सहालग ने बढ़ाई सराफा बाजार की चमक
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Fri, 14 Nov 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन
संभल में सराफा की दुकान पर ज्वेलरी खरीदते लोग। संवाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
संभल। सहालग शुरू होते ही सराफा बाजार में चमक दिखने लगी है। लोग सोने-चांदी के जेवरों की खूब खरीदारी कर रहे हैं। रेट बढ़ने का भी बाजार पर कोई असर नहीं दिख रहा है। हालांकि कम वजन के जेवरों की ज्यादा मांग है। कारोबारियों का कहना है कि इस बार सहालग में कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है।
सहालग शुरू होने पर सोने-चांदी के बढ़े भाव का भी कोई खास असर नहीं दिख रहा है। सराफा कारोबारियों ने कम वजन वाले आभूषण तैयार कराए हैं। गुणवत्ता की बात करें तो 14, 16, 18, 22, 23 कैरेट सोने के आभूषण तैयार किए जाते हैं। इनमें 16 कैरेट को छोड़कर सभी पर होलमार्क होता है। हालांकि 16 कैरेट सोने के आभूषणों की खरीदारी ज्यादा होती है।
शादियों को लेकर सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी जोर पकड़ रही है। संभल के सराफा बाजार में हर एक दिन दुकानों पर लोग गहने खरीद रहे हैं। सराफा कारोबारी आर्डर पर भी गहने तैयार करा रहे हैं। बताते चलें कि सोने की अंगूठी, चूड़ी, मंगलसूत्र, टीका, नथनी, लौंग, हार की खरीदारी हो रही है तो चांदी की पायल, हथ फूल, बिछुए आदि गहने खरीदे जा रहे हैं।
000000000
भरोसे के आधार पर खरीदे जाएं सोने के गहने
सराफा कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि सोने के आभूषणों की खरीदारी के चलते ग्राहक और सराफा कारोबारियों में विश्वास एवं भरोसे का संबंध बन जाता है। लोगों को जिन सराफा कारोबारियों पर भरोसा है, उनसे सोने के आभूषण खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी वाले सोने के आभूषणों की खरीदारी से बचने का यही उपाय है।
वर्जन-
सहालग को लेकर आभूषणों की खरीदारी लोगों ने शुरू कर दी है। लोग बुकिंग भी कर रहे हैं। अच्छा माहौल बना हुआ है। उम्मीद है कि इस बार कारोबार बेहतर रहेगा। नरेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष सराफा कमेटी, संभल।
00000
वर्जन-
.शादियों के लिए लोग गहने खरीद रहे हैं। अभी तक कारोबार की स्थिति अच्छी है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कारोबार के चमकने की उम्मीद है। कारोबार तरक्की करेगा। प्रभात सराफ, संभल।
00000
वर्जन-
.इस समय लोग शादियों के लिए सोने और चांदी के आभूषण खरीद रहे हैं। आर्डर पर गहने तैयार करके लोगों को दिए जा रहे हैं। कारोबार का अच्छा माहौल बना हुआ है। अजय कुमार गुप्ता, संभल।
00000
वर्जन-
.गंगा स्नान के बाद कारोबार अच्छा हुआ है। शादियों को लेकर गहनों की एडवांस बुकिंग हो रही हैं। लोग गहने खरीद भी रहे हैं। डेढ़ महीने कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है। रूपेश सराफ, संभल।
Trending Videos
सहालग शुरू होने पर सोने-चांदी के बढ़े भाव का भी कोई खास असर नहीं दिख रहा है। सराफा कारोबारियों ने कम वजन वाले आभूषण तैयार कराए हैं। गुणवत्ता की बात करें तो 14, 16, 18, 22, 23 कैरेट सोने के आभूषण तैयार किए जाते हैं। इनमें 16 कैरेट को छोड़कर सभी पर होलमार्क होता है। हालांकि 16 कैरेट सोने के आभूषणों की खरीदारी ज्यादा होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादियों को लेकर सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी जोर पकड़ रही है। संभल के सराफा बाजार में हर एक दिन दुकानों पर लोग गहने खरीद रहे हैं। सराफा कारोबारी आर्डर पर भी गहने तैयार करा रहे हैं। बताते चलें कि सोने की अंगूठी, चूड़ी, मंगलसूत्र, टीका, नथनी, लौंग, हार की खरीदारी हो रही है तो चांदी की पायल, हथ फूल, बिछुए आदि गहने खरीदे जा रहे हैं।
000000000
भरोसे के आधार पर खरीदे जाएं सोने के गहने
सराफा कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि सोने के आभूषणों की खरीदारी के चलते ग्राहक और सराफा कारोबारियों में विश्वास एवं भरोसे का संबंध बन जाता है। लोगों को जिन सराफा कारोबारियों पर भरोसा है, उनसे सोने के आभूषण खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी वाले सोने के आभूषणों की खरीदारी से बचने का यही उपाय है।
वर्जन-
सहालग को लेकर आभूषणों की खरीदारी लोगों ने शुरू कर दी है। लोग बुकिंग भी कर रहे हैं। अच्छा माहौल बना हुआ है। उम्मीद है कि इस बार कारोबार बेहतर रहेगा। नरेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष सराफा कमेटी, संभल।
00000
वर्जन-
.शादियों के लिए लोग गहने खरीद रहे हैं। अभी तक कारोबार की स्थिति अच्छी है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कारोबार के चमकने की उम्मीद है। कारोबार तरक्की करेगा। प्रभात सराफ, संभल।
00000
वर्जन-
.इस समय लोग शादियों के लिए सोने और चांदी के आभूषण खरीद रहे हैं। आर्डर पर गहने तैयार करके लोगों को दिए जा रहे हैं। कारोबार का अच्छा माहौल बना हुआ है। अजय कुमार गुप्ता, संभल।
00000
वर्जन-
.गंगा स्नान के बाद कारोबार अच्छा हुआ है। शादियों को लेकर गहनों की एडवांस बुकिंग हो रही हैं। लोग गहने खरीद भी रहे हैं। डेढ़ महीने कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है। रूपेश सराफ, संभल।