{"_id":"692ea831a46a28188c0e0015","slug":"up-income-tax-raid-on-manager-of-meat-trader-in-sambhal-factory-under-investigation-four-days-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: संभल में बड़े मीट कारोबारियों के मैनेजर के घर आयकर छापा, कारखाने में चार दिन तक हुई थी जांच, पुलिस तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: संभल में बड़े मीट कारोबारियों के मैनेजर के घर आयकर छापा, कारखाने में चार दिन तक हुई थी जांच, पुलिस तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 02 Dec 2025 02:20 PM IST
सार
संभल में बड़े मीट कारोबारियों के मैनेजर के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। माैके पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इससे कुछ दिन पहले मीट कारखाने से जुड़े लेनेदेन की जांच हुई थी।
विज्ञापन
संभल में मीट कारोबारी के मैनेजर के घर पहुंचे आयकर विभाग की टीम
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सरायतरीन निवासी मीट कारोबारी हाजी इमरान और इरफान के मैनेजर के घर चमन सराय में आयकर विभाग की टीम पहुंची है। मीट कारोबारी इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी के नाम से कारोबार करते हैं। मैनेजर के घर पहले भी आयकर की टीम छानबीन कर चुकी है। कई बेनामी संपत्ति और लग्जरी कारों के दस्तावेज मिलने की चर्चा रही थी।
Trending Videos
बता दें कि इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी का कारोबार करीब 1000 करोड़ रुपये से अधिक का बताया जाता है। 14 अक्तूबर को भी आयकर की टीम ने मीट कारोबारियों के कई ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इसमें मैनेजर का घर भी शामिल था। चार दिन तक चली कार्रवाई के दौरान करीब 400 करोड़ रुपये की कर चोरी के संकेत मिले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीट कारोबारियों के ठिकानों पर हुई कार्रवाई जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई में शामिल है। आयकर की टीमों को आयकर चोरी के पुख्ता प्रमाण मिलने की चर्चा हुई थी लेकिन आगे की कार्रवाई पर विराम लग गया था। अब मैनेजर के घर टीम फिर पहुंची है। छानबीन की जा रही है। सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। टीम लखनऊ से आने की चर्चा बनी हुई है।