{"_id":"6916e65691a5e42fee0e07b0","slug":"up-javed-habib-returned-money-to-11-more-investors-32-cases-of-fraud-have-been-registered-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: जावेद हबीब ने 11 और निवेशकों के पैसे लाैटाए, ठगी के 32 केस हुए हैं दर्ज, संभल पुलिस कर रही है जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जावेद हबीब ने 11 और निवेशकों के पैसे लाैटाए, ठगी के 32 केस हुए हैं दर्ज, संभल पुलिस कर रही है जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:50 PM IST
सार
जावेद हबीब की फॉलिकल ग्लोबल कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी केस में उनके अधिवक्ता ने 11 लोगों को आधी राशि लौटाकर शपथ पत्र लिए हैं। संभल पुलिस ने जावेद हबीब और उनके बेटे के खिलाफ 32 केस दर्ज किए है। एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
संभल पुलिस जावेद हबीब केस की कर रही जांच
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के अधिवक्ता ने बृहस्पतिवार को 11 लोगों के रुपये लौटाए हैं। यह रुपये कुल निवेश की गई राशि से आधे हैं। लोगों से शपथ पत्र भी लिए गए हैं। जिसमें लिखा है कि वह जावेद हबीब और उसके बेटे के खिलाफ अब कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
Trending Videos
कार्रवाई की जद में आए जावेद हबीब ने 20 से 22 लोगों के ही रुपये लौटाए हैं। हालांकि दर्ज 32 मुकदमों में 47 लोग पीड़ित हैं। इन लोगों के अलावा भी काफी लोग हैं। अनुमान है कि 200 से ज्यादा लोगों ने पांच करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जावेद हबीब की फॉलिकल ग्लोबल कंपनी में वर्ष 2023 में संभल शहर और आसपास के क्षेत्र के लोगों ने निवेश किया था। इस निवेश से पहले हयातनगर थाना क्षेत्र में एक सेमीनार हुआ था। जिसमें जावेद हबीब और उसका बेटा शामिल हुए थे।
लोगों को बताया था कि उनकी कंपनी 20 से 70 प्रतिशत तक मुनाफा देगी। जो जितना निवेश करेगा उसको उतना ही मुनाफा मिलेगा। जावेद हबीब के इस भरोसे में लोग आ गए और कॉइन में निवेश कर दिए। एक आईडी में कम से कम 90 हजार रुपये निवेश किए गए।
इसमें महिलाएं भी शामिल हुईं। जब मूल रकम और मुनाफा नहीं मिला तो लोगों को धोखाधड़ी का अहसास हुआ था। इसके बाद ही मामला एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई तक पहुंचा और उन्होंने पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। एक के बाद एक 32 मुकदमे दर्ज हुए तो निवेशकों के रुपये लौटाने शुरू किए गए हैं।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। जांच अभी जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी। जिन लोगों ने निवेश किया था उसमें ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर लोग शामिल हैं।