{"_id":"68d5adc7a94993bfa40d3c93","slug":"water-filling-the-road-from-a-leaking-pipe-sambhal-news-c-204-1-chn1001-123255-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: घर में नहीं पहुंच रहा तो सड़क पर लीक हो रहे पाइप से भर रहे पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: घर में नहीं पहुंच रहा तो सड़क पर लीक हो रहे पाइप से भर रहे पानी
सार
बनियाठेर के मानकपुर नरौली गांव में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाइनों में जगह-जगह लीकेज हो रही है। घरों में पानी नहीं पहुंचने से लोग पाइप के रिसाव से पानी भरने को मजबूर हैं। इससे ग्रामीणों में रोष है।
विज्ञापन
बनियाठेर के गांव मानकपुर नरौली में पन्नी से बाल्टी भरती महिला - संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बनियाठेर। गांव मानकपुर नरौली के तालाब वाले मोहल्ले में बीते दो वर्ष पहले जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई नई पाइप लाइनें यहां के लोगों के लिए वरदान नहीं, बल्कि परेशानी का सबब बन गई हैं। बीते एक महीने से नई पाइप लाइनों में से जगह-जगह लीकेज हो रही है। घरों में पानी न आने पर लोग पाइप की लीकेज से पन्नियों में पानी भरकर उसे बाल्टी और बर्तनों में डालकर घर ले जा रहे हैं। इससे यहां की करीब एक हजार की आबादी को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
शासन की ओर से बीते वर्षों पहले जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई थी, ताकि लोगों को साफ और शुद्ध पेयजल मिल सके। लेकिन शासन की जल जीवन मिशन योजना गांव मानकपुर नरौली में पटरी से उतरी हुई नजर आ रही है। गांव मानकपुर नरौली के तालाब वाले मोहल्ले में करीब एक हजार की आबादी है। यहां दो वर्ष पहले जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई नई पाइप लाइनों में बीते एक माह पहले पेयजल सप्लाई शुरू की गई थी लेकिन पेजयल सप्लाई शुरू होते ही नई पाइप लाइनों में से जगह-जगह लीकेज शुरू हो गई।
हालात यह हैं कि लोग घरों में लगी टंकी से नहीं, पाइपलाइन के लीकेज से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। सड़कों पर बहते पानी को महिलाएं पन्नी लगाकर बाल्टियों में भरने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निगम की ओर से सप्लाई शुरू करने के बाद ही लीकेज की समस्या सामने आने लगी। लेकिन अब तक न तो पाइप लाइनों की कोई मरम्मत कराई गई, न ही कोई अधिकारी मौके पर आया। इससे यहां के लोगों में रोष है।
..............
-जल जीवन मिशन के तहत, जो नई पाइपलाइन डाली गई थी, वह जगह-जगह से लीक कर रही है। पिछले एक माह से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है, लेकिन जिम्मेदार खामोश हैं। -सुमन
-घर की टंकियों में पानी नहीं पहुंच रहा। महिलाएं पन्नी से बहते पानी को रोककर बाल्टी में भर रही हैं। यह स्थिति अत्यंत शर्मनाक है। -कुसुम
-गर्मी के इस मौसम में एक बाल्टी पानी के लिए भी हमें संघर्ष करना पड़ता है। इधर-उधर से जुगाड़कर घर में पानी की कमी को पूरा कर रहे हैं। -रन सिंह
पाइपलाइन बिछाने के काम को खानापूर्ति करार दिया। काम में गुणवत्ता नहीं बरती गई, इसलिए जगह-जगह लीकेज हो रहा है। -चंद्रभान
Trending Videos
शासन की ओर से बीते वर्षों पहले जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई थी, ताकि लोगों को साफ और शुद्ध पेयजल मिल सके। लेकिन शासन की जल जीवन मिशन योजना गांव मानकपुर नरौली में पटरी से उतरी हुई नजर आ रही है। गांव मानकपुर नरौली के तालाब वाले मोहल्ले में करीब एक हजार की आबादी है। यहां दो वर्ष पहले जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई नई पाइप लाइनों में बीते एक माह पहले पेयजल सप्लाई शुरू की गई थी लेकिन पेजयल सप्लाई शुरू होते ही नई पाइप लाइनों में से जगह-जगह लीकेज शुरू हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालात यह हैं कि लोग घरों में लगी टंकी से नहीं, पाइपलाइन के लीकेज से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। सड़कों पर बहते पानी को महिलाएं पन्नी लगाकर बाल्टियों में भरने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निगम की ओर से सप्लाई शुरू करने के बाद ही लीकेज की समस्या सामने आने लगी। लेकिन अब तक न तो पाइप लाइनों की कोई मरम्मत कराई गई, न ही कोई अधिकारी मौके पर आया। इससे यहां के लोगों में रोष है।
..............
-जल जीवन मिशन के तहत, जो नई पाइपलाइन डाली गई थी, वह जगह-जगह से लीक कर रही है। पिछले एक माह से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है, लेकिन जिम्मेदार खामोश हैं। -सुमन
-घर की टंकियों में पानी नहीं पहुंच रहा। महिलाएं पन्नी से बहते पानी को रोककर बाल्टी में भर रही हैं। यह स्थिति अत्यंत शर्मनाक है। -कुसुम
-गर्मी के इस मौसम में एक बाल्टी पानी के लिए भी हमें संघर्ष करना पड़ता है। इधर-उधर से जुगाड़कर घर में पानी की कमी को पूरा कर रहे हैं। -रन सिंह
पाइपलाइन बिछाने के काम को खानापूर्ति करार दिया। काम में गुणवत्ता नहीं बरती गई, इसलिए जगह-जगह लीकेज हो रहा है। -चंद्रभान