{"_id":"692defb053344ae45f0e7764","slug":"kalash-yatra-taken-out-for-shrimad-bhagwat-katha-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-142111-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकाली कलश यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकाली कलश यात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
मगहर में कलश यात्रा निकलते श्रद्धालु- संवाद
विज्ञापन
मगहर। नगर पंचायत मगहर के काजीपुर में दो दिसंबर से शुरू हो रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा से एक दिन पूर्व सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हो हुए कलश यात्रा मोहल्ले में पहुंची। वृंदावन से आए पं. अजय कृष्ण शास्त्री सात दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे।
विद्वान पुरोहितों ने सोमवार को विधि-विधान से मंत्रोचारण के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा आमी नदी के तट पर पहुंची। जल को कलश में भरने के साथ शोभायात्रा में डीजे, ढोल भांगड़ा आदि के धुन पर महिलाएं, बच्चे और युवा झूमते हुए जय माता दी व जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।
कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से निकल कर काजीपुर चौराहे से गांधी आश्रम चौराहा, प्राचीन पंचवटी शिव मंदिर पहुंचा वहां से वापस नगर पंचायत रोड, तिवारी टोला, रानी बाजार,से समरधीर बाबा मंदिर, धर्मशाला से मछली बाजार, नई बाजार, सब्जी मंडी होते कार्यक्रम स्थल पर लौटी। मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा। कलश यात्रा में गुलाब चन्द्र गुप्ता, सुमन देवी, पंकज गुप्ता, टीएन वर्मा, विजय प्रकाश कांदू, अतुल श्रीवास्तव, गजेन्द्र गुप्ता, उदय वर्मा, नीरज गुप्ता, शुभम कांदू, राज किशोर वकील आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
विद्वान पुरोहितों ने सोमवार को विधि-विधान से मंत्रोचारण के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा आमी नदी के तट पर पहुंची। जल को कलश में भरने के साथ शोभायात्रा में डीजे, ढोल भांगड़ा आदि के धुन पर महिलाएं, बच्चे और युवा झूमते हुए जय माता दी व जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से निकल कर काजीपुर चौराहे से गांधी आश्रम चौराहा, प्राचीन पंचवटी शिव मंदिर पहुंचा वहां से वापस नगर पंचायत रोड, तिवारी टोला, रानी बाजार,से समरधीर बाबा मंदिर, धर्मशाला से मछली बाजार, नई बाजार, सब्जी मंडी होते कार्यक्रम स्थल पर लौटी। मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा। कलश यात्रा में गुलाब चन्द्र गुप्ता, सुमन देवी, पंकज गुप्ता, टीएन वर्मा, विजय प्रकाश कांदू, अतुल श्रीवास्तव, गजेन्द्र गुप्ता, उदय वर्मा, नीरज गुप्ता, शुभम कांदू, राज किशोर वकील आदि मौजूद रहे।