{"_id":"692df4e653344ae45f0e776a","slug":"santosh-who-was-jailed-for-a-dispute-over-a-model-shop-was-released-on-bail-10-days-ago-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-142157-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: माॅडल शाॅप पर विवाद में जेल भेजा गया संतोष 10 दिन पहले छूटा है जमानत पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: माॅडल शाॅप पर विवाद में जेल भेजा गया संतोष 10 दिन पहले छूटा है जमानत पर
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
घटना के बाद मौके पर जमा लोग । संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। मेंहदावल बाईपास पर हुए सोमवार की देर शाम हुए से सनसनी फैल गई। इस गोलीकांड के पीछे वजह चार महीने पहले एक माॅडल शाॅप पर हुआ विवाद बताया जा रहा है। उस विवाद में हत्या की कोशिश के आरोप में सहजनवा क्षेत्र का रहने वाला संतोष पति त्रिपाठी जेल भेजा गया था और करीब 10 दिन पहले ही जमानत पर छूटकर आया है।
जिला अस्पताल पर पहुंचे संतोष के भाई माेनू ने बताया कि चार महीने पहले उसका माॅडल शाॅप पर विवाद हो गया था। इस मामले में उसके खिलाफ हत्या की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज हुई थी। उस मामले में वह चार महीने से जेल में था। 10 दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया है। जेल जाने के बाद से ही उसका विपक्षी लगातार उसको जान से मारने की धमकी दे रहा था। मोनू का आरोप है कि एक ग्राम प्रधान के इशारे पर ही यह सब हो रहा है। ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
वारदात की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में युवा मौके पर जुट गए। पुलिस की मौजूदगी में हंगामा करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान घायल संतोष को मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया गया। सभी लोग एंबुलेंस के साथ गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।
मौके पर मिले दो खोखे ःघटना के बाद क्राइम सीन को पूरी तरह से सील कर दिया गया। रात में ही फोरेंसिक टीम के साथ ही क्षेत्राधिकारी व अन्य पुलिस बल पहुंचा। मौके पर गोलियों की खोजबीन की गई तो रात 11 बजे के करीब दो गोलियों के खोखे मिले। वहीं, तीसरी गोली का खोखा नहीं मिल सका।
Trending Videos
जिला अस्पताल पर पहुंचे संतोष के भाई माेनू ने बताया कि चार महीने पहले उसका माॅडल शाॅप पर विवाद हो गया था। इस मामले में उसके खिलाफ हत्या की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज हुई थी। उस मामले में वह चार महीने से जेल में था। 10 दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया है। जेल जाने के बाद से ही उसका विपक्षी लगातार उसको जान से मारने की धमकी दे रहा था। मोनू का आरोप है कि एक ग्राम प्रधान के इशारे पर ही यह सब हो रहा है। ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वारदात की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में युवा मौके पर जुट गए। पुलिस की मौजूदगी में हंगामा करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान घायल संतोष को मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया गया। सभी लोग एंबुलेंस के साथ गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।
मौके पर मिले दो खोखे ःघटना के बाद क्राइम सीन को पूरी तरह से सील कर दिया गया। रात में ही फोरेंसिक टीम के साथ ही क्षेत्राधिकारी व अन्य पुलिस बल पहुंचा। मौके पर गोलियों की खोजबीन की गई तो रात 11 बजे के करीब दो गोलियों के खोखे मिले। वहीं, तीसरी गोली का खोखा नहीं मिल सका।

घटना के बाद मौके पर जमा लोग । संवाद

घटना के बाद मौके पर जमा लोग । संवाद