{"_id":"692df2a06c1bc40cd00cb7e6","slug":"the-sikh-community-took-out-a-morning-procession-filling-the-city-with-devotion-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-142152-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: सिख समुदाय ने निकाली प्रभातफेरी, भक्तिमय हुआ शहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: सिख समुदाय ने निकाली प्रभातफेरी, भक्तिमय हुआ शहर
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
गुरूद्वारे से निकली शोभा यात्रा-स्रोत गुरूद्वारा
- फोटो : हलियापुर में दुर्घटना के बाद खड़ी जीप।
विज्ञापन
संतकबीरनगर। गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के कार्यक्रम 7 से 9 दिसंबर तक गुरुद्वारा खलीलाबाद में आयोजित होंगे। इसके लिए सोमवार को सातवें दिन प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान शहर का माहौल भक्तिमय हो गया।
25 नवंबर से प्रारंभ हुई प्रभातफेरी प्रतिदिन सुबह पांच बजे शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली जा रही है। यह सात दिसंबर तक जारी रहेगी। सोमवार की प्रभातफेरी में गुरबाणी की मधुर धुनों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। मार्ग में श्रद्धालुओं ने गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धा व्यक्त की। प्रभातफेरी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से शुरू होकर गोला बाजार, मुखलिसपुर चौराहा, समय माता मंदिर, राम जानकी मंदिर, दुर्गा मंदिर बरदहिया बाजार होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंची। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रबंधक अजीत सिंह ने बताया कि 7 से 9 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
इस दौरान मुख्य सेवादार बीबी बलवंत कौर, सतविंदर पाल सिंह जज्जी, हरभजन सिंह, मदन सिंह, प्रीतपाल सिंह, जसवीर सिंह, परविंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, जसविंदर सिंह, राजपाल सिंह, रविंद्र पाल सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखमन सिंह, सुखविंदर सिंह, परमजीत कौर, राजिंदर कौर, कमलजीत कौर, सरनजीत कौर, मनजीत कौर आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
25 नवंबर से प्रारंभ हुई प्रभातफेरी प्रतिदिन सुबह पांच बजे शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली जा रही है। यह सात दिसंबर तक जारी रहेगी। सोमवार की प्रभातफेरी में गुरबाणी की मधुर धुनों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। मार्ग में श्रद्धालुओं ने गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धा व्यक्त की। प्रभातफेरी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से शुरू होकर गोला बाजार, मुखलिसपुर चौराहा, समय माता मंदिर, राम जानकी मंदिर, दुर्गा मंदिर बरदहिया बाजार होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंची। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रबंधक अजीत सिंह ने बताया कि 7 से 9 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान मुख्य सेवादार बीबी बलवंत कौर, सतविंदर पाल सिंह जज्जी, हरभजन सिंह, मदन सिंह, प्रीतपाल सिंह, जसवीर सिंह, परविंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, जसविंदर सिंह, राजपाल सिंह, रविंद्र पाल सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखमन सिंह, सुखविंदर सिंह, परमजीत कौर, राजिंदर कौर, कमलजीत कौर, सरनजीत कौर, मनजीत कौर आदि मौजूद रहे।