शाहजहांपुर। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक बुधवार को भी अतिक्रमण अभियान चलाया गया। कुछ जगहों पर टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि व्यापारियों ने बगैर पक्षपात के अभियान चलाने पर सहयोग का वादा दोहराया।
शहर में सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम ने लाल इमली चौराहा से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। कई दुकानदारों ने खुद ही नाले पर किए निर्माण व सड़क पर रखे सामान को हटा लिया। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह, एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी सरवणन टी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरपी सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण आशीष त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
तिलहर में अभियान का विरोध करने पर कार्रवाई
तिलहर। बाईपास तिराहे से लेकर मुख्य बाजार से बिरयागंज होकर तहसील मार्ग पर अतिक्रमण हटाया गया। 16 लोगों द्वारा दोबारा दुकान के बाहर अतिक्रमण करने पर 10,400 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। ईओ सर्वेश कुशवाहा ने बताया कि नगरपालिका के सामने एक लस्सी व्यापारी ने कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया और देख लेने की धमकी दी।
सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाना पुलिस को तहरीर दी गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अनवर उल्ला ख़ां वारसी, सैफ अली खान और अब्दुल सादिक ने कार्यकर्ताओं के साथ ईओ को ज्ञापन देकर गरीबों के खोखे तोड़ने और प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण छोड़ने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की धमकी दी है। संवाद
बंडा में अस्थायी अतिक्रमण भी हटाया
बंडा। नगर पंचायत के कर्मचारी मुख्य मार्गों पर जेसीबी मशीन लेकर घूमे और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। दुकानदारों ने कहा कि नाले के ऊपर कब्जा होते समय तमाम शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं की, अब धमकी दी जा रही है। अतिक्रमण हटाने की शुरुआत थाने की दीवार से होनी चाहिए। संवाद
खुटार में लगाए गए लाल निशान
खुटार। कस्बे में बुधवार को पीडब्ल्यूडी और राजस्वकर्मियों ने गोला रोड पर अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए। अतिक्रमण करने वालों को खुद ही अवैध कब्जे हटा लेने को कहा गया है।
कटरा में हटाया गया अतिक्रमण
मीरानपुर कटरा। जलालाबाद मार्ग पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। रोड के किनारे रखे चाय के होटल, खोखे हटाए गए। एक शिक्षक की पक्की बाउंड्रीवाल भी तोड़ दी। एसडीएम राशि कृष्णा, सीओ अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी, ईओ अवनीश गंगवार मौजूद रहे। संवाद
निगोही में 28 को हटाए जाएंगे अवैध कब्जे
निगोही। नगर पंचायत अधिकारियों ने 27 मई तक खुद अतिक्रमण हटा लेने के लिए कहा है। 28 मई से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को व्यापारी के साथ बैठक में ईओ अवनीश गंगवार ने स्पष्ट निर्देश दिए थे। संवाद
कांट में नहीं हुआ कोई विरोध
कांट। अधिशासी अधिकारी विकास आनंद के नेतृत्व में नगर पंचायत कांट में अस्थायी कब्जे हटाए गए। किसी प्रकार के विरोध की बात सामने नहीं आई। संवाद
शाहजहांपुर। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक बुधवार को भी अतिक्रमण अभियान चलाया गया। कुछ जगहों पर टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि व्यापारियों ने बगैर पक्षपात के अभियान चलाने पर सहयोग का वादा दोहराया।
शहर में सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम ने लाल इमली चौराहा से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। कई दुकानदारों ने खुद ही नाले पर किए निर्माण व सड़क पर रखे सामान को हटा लिया। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह, एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी सरवणन टी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरपी सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण आशीष त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
तिलहर में अभियान का विरोध करने पर कार्रवाई
तिलहर। बाईपास तिराहे से लेकर मुख्य बाजार से बिरयागंज होकर तहसील मार्ग पर अतिक्रमण हटाया गया। 16 लोगों द्वारा दोबारा दुकान के बाहर अतिक्रमण करने पर 10,400 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। ईओ सर्वेश कुशवाहा ने बताया कि नगरपालिका के सामने एक लस्सी व्यापारी ने कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया और देख लेने की धमकी दी।
सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाना पुलिस को तहरीर दी गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अनवर उल्ला ख़ां वारसी, सैफ अली खान और अब्दुल सादिक ने कार्यकर्ताओं के साथ ईओ को ज्ञापन देकर गरीबों के खोखे तोड़ने और प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण छोड़ने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की धमकी दी है। संवाद
बंडा में अस्थायी अतिक्रमण भी हटाया
बंडा। नगर पंचायत के कर्मचारी मुख्य मार्गों पर जेसीबी मशीन लेकर घूमे और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। दुकानदारों ने कहा कि नाले के ऊपर कब्जा होते समय तमाम शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं की, अब धमकी दी जा रही है। अतिक्रमण हटाने की शुरुआत थाने की दीवार से होनी चाहिए। संवाद
खुटार में लगाए गए लाल निशान
खुटार। कस्बे में बुधवार को पीडब्ल्यूडी और राजस्वकर्मियों ने गोला रोड पर अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए। अतिक्रमण करने वालों को खुद ही अवैध कब्जे हटा लेने को कहा गया है।
कटरा में हटाया गया अतिक्रमण
मीरानपुर कटरा। जलालाबाद मार्ग पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। रोड के किनारे रखे चाय के होटल, खोखे हटाए गए। एक शिक्षक की पक्की बाउंड्रीवाल भी तोड़ दी। एसडीएम राशि कृष्णा, सीओ अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी, ईओ अवनीश गंगवार मौजूद रहे। संवाद
निगोही में 28 को हटाए जाएंगे अवैध कब्जे
निगोही। नगर पंचायत अधिकारियों ने 27 मई तक खुद अतिक्रमण हटा लेने के लिए कहा है। 28 मई से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को व्यापारी के साथ बैठक में ईओ अवनीश गंगवार ने स्पष्ट निर्देश दिए थे। संवाद
कांट में नहीं हुआ कोई विरोध
कांट। अधिशासी अधिकारी विकास आनंद के नेतृत्व में नगर पंचायत कांट में अस्थायी कब्जे हटाए गए। किसी प्रकार के विरोध की बात सामने नहीं आई। संवाद