{"_id":"69162f19c0c81298db08f399","slug":"kundal-and-ten-thousand-rupees-looted-from-a-woman-in-puwaiyan-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-157592-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: पुवायां में महिला से कुंडल और दस हजार रुपये लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: पुवायां में महिला से कुंडल और दस हजार रुपये लूटे
विज्ञापन
कुंडल खींचने से फटा कान दिखातीं पुवायां के गांव झबरिया गौंटिया की आशा देवी। संवाद
- फोटो : डॉ. करम मोहम्मद की बंद क्लीनिक।
विज्ञापन
पुवायां। बाइक सवार दो बदमाशों ने पुवायां से घर जा रही महिला से सोने के कुंडल और दस हजार रुपये लूट लिए। महिला के अनुसार उन्होंने तहरीर दी है, लेकिन पुलिस मामले की जानकारी से इन्कार कर रही है। इस घटना के तीन घंटे पहले राजीव चौक के पास एक अन्य महिला से कुंडल लूटने की वारदात हुई थी।
गांव झबरिया गौटिया निवासी अंगनेलाल की पत्नी आशा देवी ने बताया कि बुधवार को वह पुवायां गईं थीं। देर शाम पुवायां से वह ई-रिक्शा से नाहिल मार्ग पर गांव के पास उतरीं और पैदल गांव की ओर चल दीं। इसी बीच पीछे से काली बाइक से दो बदमाश आए और उन्होंने आशा देवी का मुंह दबाकर कानों से सोने के कुंडल खींच लिए और दस हजार रुपये भी लूट लिए। कुंडल खींचने से आशा देवी के कान का निचला हिस्सा फट जाने से वह घायल हो गईं। लूट के बाद बदमाश वापस नाहिल-पुवायां रोड की ओर भाग निकले।
बदमाशों के जाने के बाद आशा देवी ने शोर मचाया तो तमाम लोग मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने के कारण आशा देवी घर चलीं गईं। बृहस्पतिवार को वह थाने पहुंचीं और तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। आशा देवी के अनुसार पुलिस ने जांच की बात कहते हुए बिना रिपोर्ट दर्ज किए टरका दिया। थाना प्रभारी रविकरन सिंह ने बताया कि उन्हें लूट की जानकारी नहीं है, कोई तहरीर भी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कराई जाएगी।
--
तीन घंटे में कुंडल लूट की दो घटनाएं, रिपोर्ट नहीं की दर्ज
पुवायां में पुलिस पिकेट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पुवायां के मोहल्ला कसभरा तकिया निवासी माधुरी देवी से कुंडल लूट लिए थे और भाग निकले थे। माधुरी देवी से लूट के तीन घंटे बाद बाइक सवार बदमाशों ने गांव झबरिया गौटिया निवासी आशा देवी से कुंडल और नकदी लूट ली। खास बात है कि दोनों ही मामलों में तहरीर के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। माधुरी देवी से लूट की घटना पुलिस पिकेट के बिल्कुल पास हुई है, इससे साफ है कि बदमाशों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। बड़ा सवाल है कि रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है तो बदमाश कैसे पकड़े जाएंगे।
--
झबरिया गौंटिया की महिला से कुंडल, नकदी लूटे जाने की जानकारी नहीं है। पता कराया जाएगा। तहरीर दी गई है तो जांच कराई जाएगी और कार्रवाई भी होगी।
- प्रवीण मलिक, सीओ पुवायां
Trending Videos
गांव झबरिया गौटिया निवासी अंगनेलाल की पत्नी आशा देवी ने बताया कि बुधवार को वह पुवायां गईं थीं। देर शाम पुवायां से वह ई-रिक्शा से नाहिल मार्ग पर गांव के पास उतरीं और पैदल गांव की ओर चल दीं। इसी बीच पीछे से काली बाइक से दो बदमाश आए और उन्होंने आशा देवी का मुंह दबाकर कानों से सोने के कुंडल खींच लिए और दस हजार रुपये भी लूट लिए। कुंडल खींचने से आशा देवी के कान का निचला हिस्सा फट जाने से वह घायल हो गईं। लूट के बाद बदमाश वापस नाहिल-पुवायां रोड की ओर भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदमाशों के जाने के बाद आशा देवी ने शोर मचाया तो तमाम लोग मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने के कारण आशा देवी घर चलीं गईं। बृहस्पतिवार को वह थाने पहुंचीं और तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। आशा देवी के अनुसार पुलिस ने जांच की बात कहते हुए बिना रिपोर्ट दर्ज किए टरका दिया। थाना प्रभारी रविकरन सिंह ने बताया कि उन्हें लूट की जानकारी नहीं है, कोई तहरीर भी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कराई जाएगी।
तीन घंटे में कुंडल लूट की दो घटनाएं, रिपोर्ट नहीं की दर्ज
पुवायां में पुलिस पिकेट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पुवायां के मोहल्ला कसभरा तकिया निवासी माधुरी देवी से कुंडल लूट लिए थे और भाग निकले थे। माधुरी देवी से लूट के तीन घंटे बाद बाइक सवार बदमाशों ने गांव झबरिया गौटिया निवासी आशा देवी से कुंडल और नकदी लूट ली। खास बात है कि दोनों ही मामलों में तहरीर के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। माधुरी देवी से लूट की घटना पुलिस पिकेट के बिल्कुल पास हुई है, इससे साफ है कि बदमाशों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। बड़ा सवाल है कि रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है तो बदमाश कैसे पकड़े जाएंगे।
झबरिया गौंटिया की महिला से कुंडल, नकदी लूटे जाने की जानकारी नहीं है। पता कराया जाएगा। तहरीर दी गई है तो जांच कराई जाएगी और कार्रवाई भी होगी।
- प्रवीण मलिक, सीओ पुवायां