Shahjahanpur News: गोवंशीय पशु को मारने का आरोपी नेता पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में मंगलवार रात गोकशी के आरोपी से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव तुलापुर-बेला के पास सूखी नहर में गोवंशीय पशु का सिर और अवशेष मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस टीम की मंगलवार रात गांव जादौंपुरकलां निवासी मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता से मुठभेड़ हो गई। नेता के पैर में गोली लगने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नौ नवंबर की रात को तुलापुर में माइनर के पास एक गोवंशीय पशु को मारा गया था। आरोपी खाल, सिर और अन्य अवशेष मौके पर ही छोड़ गए थे। पास के खेत मालिक नवनीत मिश्रा ने हिंदूवादी संगठनों को सूचना दी थी। बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुभाषचंद्र ने मामले को दबाने का प्रयास करते हुए बिना पोस्टमॉर्टम और जांच के अवशेष और सिर को कई दिन पुराना बताते हुए गड्ढे में दफन करा दिया था। इसके बाद रात में हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष अवनीश मिश्रा की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर गोवध अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
घेराबंदी करने पर आरोपी ने की फायरिंग
सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि 11 नवंबर की रात मुखबिर ने सूचना दी कि जिस जगह पर पशु का सिर आदि मिला था, उसी जगह पर कुछ लोग फिर से गोवंशीय पशु की हत्या की फिराक में हैं। सूचना पर खुटार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। नेता के साथी अंधेर का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए खुटार सीएचसी भिजवाया। सीएचसी से उसे पुलिस अभिरक्षा में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मुजीबुर्रहमान के फरार साथियों की तलाश में पुलिस टीम गांवों में दबिश दे रही है।
सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि गोवंशीय पशु की हत्या के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।