{"_id":"6914cb4a3fa972f25e0a5503","slug":"the-design-of-the-commercial-complex-is-finalized-the-building-will-be-four-stories-tall-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1002-157541-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: कामर्शियल कांप्लेक्स का डिजाइन हुआ फाइनल, चार मंजिला बनेगी इमारत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: कामर्शियल कांप्लेक्स का डिजाइन हुआ फाइनल, चार मंजिला बनेगी इमारत
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
टाउनहॉल में इसी स्थान पर बनेगा कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स। संवाद
- फोटो : अभिषेक। फाइल फोटो
विज्ञापन
शाहजहांपुर। राज्य स्मार्ट सिटी के तहत टाउनहाॅल में हॉकी मैदान के ओवरहेड टैंक के पास व्यावसायिक कांप्लेक्स का निर्माण होना है। इसका लखनऊ से डिजाइन बनकर आ गया है। चार मंजिला इमारत का निर्माण किया जाना है। अतिक्रमण हटाने के बाद नगर निगम यहां कांप्लेक्स का निर्माण कराएगा।
शहर में पहले बहुमंजिला शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें बड़े शहरों में बने शॉपिंग मॉल की तरह सुविधाएं होगी। पार्किंग के अलावा लिफ्ट की व्यवस्था होगी। काॅमर्शियल कांप्लेक्स में 70 मीटर लंबी और 35 मीटर चौड़ी जगह पर 28 करोड़ रुपये की लागत से बेसमेंट के अलावा चार मंजिला भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। लखनऊ से डिजाइन बनकर आ गया है। इसमें बेसमेंट के अलावा भूतल पर आठ शोरूम और द्वितीय तल पर नौ शोरूम के हिसाब से निर्माण कराया जाएगा। तीसरे तल पर बैंक आदि अन्य निजी कार्यालय के भवन उपलब्ध कराए जाएंगे। चौथे तल पर फूड प्लाजा बनाया जाएगा। शॉपिंग मॉल की तर्ज पर इसका निर्माण कराया जाएगा।
कामर्शियल कांप्लेक्स की डिजाइन फाइनल हो गया है। अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। डेढ़ वर्ष की अवधि में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा।
- डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, नगर आयुक्त
Trending Videos
शहर में पहले बहुमंजिला शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें बड़े शहरों में बने शॉपिंग मॉल की तरह सुविधाएं होगी। पार्किंग के अलावा लिफ्ट की व्यवस्था होगी। काॅमर्शियल कांप्लेक्स में 70 मीटर लंबी और 35 मीटर चौड़ी जगह पर 28 करोड़ रुपये की लागत से बेसमेंट के अलावा चार मंजिला भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। लखनऊ से डिजाइन बनकर आ गया है। इसमें बेसमेंट के अलावा भूतल पर आठ शोरूम और द्वितीय तल पर नौ शोरूम के हिसाब से निर्माण कराया जाएगा। तीसरे तल पर बैंक आदि अन्य निजी कार्यालय के भवन उपलब्ध कराए जाएंगे। चौथे तल पर फूड प्लाजा बनाया जाएगा। शॉपिंग मॉल की तर्ज पर इसका निर्माण कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कामर्शियल कांप्लेक्स की डिजाइन फाइनल हो गया है। अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। डेढ़ वर्ष की अवधि में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा।
- डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, नगर आयुक्त