हादसे में तीन दोस्तों की मौत: निकुंज और सौरभ की शादी की तैयारी में जुटे थे घरवाले, अरमानों पर फिरा पानी
हाथरस-अलीगढ़ हाईवे पर मथुरा के राया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए हादसे में कार सवार जलालाबाद के तीन दोस्तों की मौत हो गई। मरने वालों में निकुंज गुप्ता एक निजी बैंक के सहायक प्रबंधक थे, जबकि राजन गुप्ता और सौरभ वर्मा कारोबारी थे। हादसे के बाद उनके परिवारों में कोहराम मचा है।
विस्तार
मथुरा जिले में हुए कार हादसे में शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी निकुंज गुप्ता और सौरभ वर्मा की मौत से घरवालों के अरमानों पर पानी फिर गया। वे उन दोनों की शादी की तैयारी में जुटे थे। निकुंज के पिता विजय गुप्ता ने बताया कि बड़े बेटे आकाश गुप्ता और बेटी ज्योति की शादी करने के बाद सबसे छोटे निकुंज की शादी के लिए लगातार रिश्ते आ रहे थे। वह जल्द ही उनकी शादी करने की तैयारी में थे।
हादसे में जान गंवाने वाले राजन गुप्ता की तीन साल पहले ही मोनी गुप्ता से शादी हुई थी। जल्द ही राजन की पहली संतान की किलकारी गूंजने को लेकर घर में खुशी का माहौल था। राजन तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़े थे और पिता के कारोबार में हाथ बंटाते थे। उनकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
सराय मोहल्ले के सौरभ चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे और घरवाले उनकी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे। हादसे में घायल हुए राजा भारद्वाज की शादी दो साल पहले हुई है और वह अपने पिता के इकलौते पुत्र हैं। उनकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। रात करीब 12 बजे हादसे की सूचना परिजनों को मिलते ही उनके घरों पर कोहराम मच गया। पड़ोसी जागकर उनक घरों पर पहुंच गए। परिवार वाले आगरा के लिए रवाना हो गए।
वृंदावन जा रहे थे कार सवार दोस्त, मथुरा में हुआ हादसा
हाथरस-अलीगढ़ हाईवे पर मथुरा के राया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए हादसे में कार सवार जलालाबाद के तीनों दोस्तों की मौत हो गई थी। मरने वालों में निकुंज गुप्ता एक निजी बैंक के सहायक प्रबंधक थे, जबकि राजन गुप्ता और सौरभ वर्मा कारोबारी थे। हादसे में उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हुआ। चारों लोग वृंदावन में श्री बांकेबिहारी के दर्शन करने जा रहे थे।
जलालाबाद में बरेली हाईवे के किनारे नौहशेरा निवासी किराना व्यवसायी राजेश गुप्ता के पुत्र राजन गुप्ता (28), पड़ोस में रहने वाले गुड़ कारोबारी विजय गुप्ता के पुत्र निकुंज गुप्ता (27), मोहल्ला सराय निवासी सराफ रामकिशन वर्मा के पुत्र सौरभ वर्मा (30) और इसी मोहल्ले के अशोक भारद्वाज के पुत्र राजा भारद्वाज (28) रविवार शाम करीब छह बजे कार से रवाना हुए थे।
परिजनों के अनुसार रात करीब 11:30 बजे हाथरस से आगे राया क्षेत्र के केशवपुर गांव के पास कार आगे चल रही मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर से कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटने के बाद हाईवे के किनारे खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चारों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
हालत नाजुक देखकर चारों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने राजन, निकुंज और सौरभ को मृत घोषित कर दिया। रात में ही चारों युवकों के परिजन आगरा रवाना हो गए। निकुंज आईसीआईसीआई बैंक में सहायक प्रबंधक थे और इन दिनों आगरा में तैनात थे। राजन का किराना का काम है, जबकि सौरभ अपने पिता का हाथ बंटाने के साथ ही निजी स्तर पर भी कार्य करते थे।