{"_id":"6937ed5458492406f000e047","slug":"aig-stamp-and-assistant-arrested-red-handed-taking-1-lakh-bribe-in-shamli-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli: कलेक्ट्रेट में बड़ा भ्रष्टाचार पकड़ा, एआईजी स्टांप और सहायक 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: कलेक्ट्रेट में बड़ा भ्रष्टाचार पकड़ा, एआईजी स्टांप और सहायक 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 09 Dec 2025 03:05 PM IST
सार
शामली कलेक्ट्रेट के निबंधक कार्यालय में एआईजी स्टांप रविंद्र मेहता और उनके सहायक को विजिलेंस ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। किसान की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने छापा मारा और दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
विज्ञापन
आरोपी का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शामली कलेक्ट्रेट स्थित निबंधक कार्यालय में मंगलवार को विजिलेंस मेरठ की 12 सदस्यीय टीम ने छापा मारकर एआईजी स्टांप रविंद्र मेहता और उनके सहायक अश्वनी कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई दोपहर बाद सीओ विजिलेंस आजाद सिंह के नेतृत्व में की गई।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: यूपी में एक और बदमाश का एनकाउंटर: 50 हजार का इनामी समयदीन मुठभेड़ में ढेर, घिरा तो पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान से जमीन जांच के नाम पर मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार बधेव निवासी एक किसान ने कुछ समय पहले जमीन खरीदी थी। जमीन की जांच कराने के नाम पर उससे एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। परेशान किसान ने विजिलेंस मेरठ से शिकायत की थी। तुरंत ऐक्शन लेते हुए विजिलेंस की टीम तीन गाड़ियों में मौके पर पहुंची और ट्रैप लगाकर दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ लिया।
दोनों से आदर्श मंडी थाने में पूछताछ जारी
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम एआईजी स्टांप और उनके सहायक को आदर्श मंडी थाना लेकर गई, जहां उनसे भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों पर पूछताछ चल रही है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।