Shamli: कैराना में गोकशी का आरोपी मुठभेड़ में घायल, साथी फरार, तमंचा- बाइक बरामद
कैराना में गोवंश वध केस के आरोपी चांद को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। दोनों पर लावारिस गोवंश का वध कर अवशेष पंजीठ नाले में बहाने का आरोप है।
विस्तार
नाले में मिला कटा सिर, हिंदू संगठनों में फैल गया रोष
सोमवार को कैराना से पंजीठ की ओर जाने वाले नाले में गोवंश का कटा हुआ सिर मिला था। मामले को लेकर हिंदू संगठनों में भारी रोष फैल गया था। पुलिस ने सिर का परीक्षण कराकर उसे गड्ढे में दफन कराया और यमुना चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार ने गोकशी का मुकदमा दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें: यूपी में एक और बदमाश का एनकाउंटर: 50 हजार का इनामी समयदीन मुठभेड़ में ढेर, घिरा तो पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग
रात 12 बजे हुई मुठभेड़, तमंचा-खोखा-बाइक बरामद
रात करीब 12 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पानीपत रोड पर रामड़ा मार्ग पर दो संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का संकेत दिया। आरोपियों ने बाइक मोड़ी, तभी बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में चांद के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और बिना नंबर की बाइक बरामद की।
अस्पताल में भर्ती, साथी की तलाश जारी
घायल चांद को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी जंगलों में घूमने वाले गोवंश का वध कर मांस बेचते थे और अवशेष नाले में बहा देते थे। पुलिस फरार आरोपी शमीम की तलाश में जुटी है।