{"_id":"692df7bdbc3fac0e4b0ede84","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-154824-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: पड़ोसी युवक पर होटल में ले जाकर शारीरिक शोषण का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: पड़ोसी युवक पर होटल में ले जाकर शारीरिक शोषण का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
कांधला। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पड़ोसी युवक पर होटल में ले जाकर शारीरिक शोषण करने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और परिजनों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका संबंध पड़ोस में रहने वाले युवक से कुछ समय पहले बना था। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी उसे बागपत जिले के बड़ौत कस्बे स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने घटना का वीडियो बनाकर अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसी वीडियो के आधार पर लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा तथा शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने इस बारे में परिजनों को जानकारी दी, इसी बीच दो युवक उसके घर के बाहर नल से पानी भरते समय पहुंचे और उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इसके बाद आरोपी के पिता ने भी पीड़िता के पिता को गांव में बुलाकर कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी।
युवती ने आरोपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका संबंध पड़ोस में रहने वाले युवक से कुछ समय पहले बना था। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी उसे बागपत जिले के बड़ौत कस्बे स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने घटना का वीडियो बनाकर अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसी वीडियो के आधार पर लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा तथा शारीरिक शोषण करता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने बताया कि जब उसने इस बारे में परिजनों को जानकारी दी, इसी बीच दो युवक उसके घर के बाहर नल से पानी भरते समय पहुंचे और उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इसके बाद आरोपी के पिता ने भी पीड़िता के पिता को गांव में बुलाकर कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी।
युवती ने आरोपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।