{"_id":"691624ce2298721f78071208","slug":"delhi-blast-injured-amans-condition-improves-shamli-news-c-26-1-smrt1048-153459-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: दिल्ली धमाके में घायल हुए अमन की हालत में आया सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: दिल्ली धमाके में घायल हुए अमन की हालत में आया सुधार
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैराना। दिल्ली में चार दिन पहले कार धमाके में गंभीर घायल हुए कैराना निवासी अमन की हालत में सुधार हो रहा है। बुधवार शाम चिकित्सकों ने उसकी हालत में सुधार को देखते हुए आॅक्सीजन हटा दी है। अमन अब सामान्य तरीके से बात कर रहा है लेकिन चिकित्सकों ने उसे कम बोलने की सलाह दी है।
सोमवार को दिल्ली से काॅस्मेटिक का सामान खरीदने गए कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी अमन व उसका चचेरा भाई झिंझाना निवासी नोमान कार धमाके की चपेट में आ गए थे। इस धमाके में नोमान की मौत हो गई थी जबकि घायल अमन का दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मंगलवार को चिकित्सकों ने अमन के सिर का आॅपरेशन करने के बाद आईसीयू में आॅक्सीजन सपोर्ट पर रखा था। अमन के जीजा युनूस ने फोन पर दिल्ली से बताया कि बुधवार शाम हालत में सुधार होने पर चिकित्सकों ने अमन को आॅक्सीजन सपोर्ट से हटा दिया था। अब वह ठीक है, लेकिन चिकित्सकों की सलाह के अनुसार कम बातें कर रहा है।
उसने सभी रिश्तेदारों को पहचान भी लिया है। घटना के बारे में अमन से कोई बात नहीं की गई। तीन-चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। चिकित्सक ने बताया कि अमन को पूरी तरह स्वस्थ होने में समय लगेगा और एक साल से ज्यादा समय तक दवाएं लेनी पड़ेगी।
Trending Videos
सोमवार को दिल्ली से काॅस्मेटिक का सामान खरीदने गए कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी अमन व उसका चचेरा भाई झिंझाना निवासी नोमान कार धमाके की चपेट में आ गए थे। इस धमाके में नोमान की मौत हो गई थी जबकि घायल अमन का दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में उपचार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को चिकित्सकों ने अमन के सिर का आॅपरेशन करने के बाद आईसीयू में आॅक्सीजन सपोर्ट पर रखा था। अमन के जीजा युनूस ने फोन पर दिल्ली से बताया कि बुधवार शाम हालत में सुधार होने पर चिकित्सकों ने अमन को आॅक्सीजन सपोर्ट से हटा दिया था। अब वह ठीक है, लेकिन चिकित्सकों की सलाह के अनुसार कम बातें कर रहा है।
उसने सभी रिश्तेदारों को पहचान भी लिया है। घटना के बारे में अमन से कोई बात नहीं की गई। तीन-चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। चिकित्सक ने बताया कि अमन को पूरी तरह स्वस्थ होने में समय लगेगा और एक साल से ज्यादा समय तक दवाएं लेनी पड़ेगी।