UP: इंजीनियर-डॉक्टर बनकर रचाई शादी, बाद में निकले किसान और ड्राइवर, वन स्टॉप सेंटर पहुंच रहीं विवाहिताएं
शामली में युवतियों को इंजीनियर, डॉक्टर या अध्यापक बनकर धोखे से शादी करने के मामले बढ़ रहे हैं। वन स्टॉप सेंटर में 5 विवाहिताओं ने शिकायत दर्ज कराई है। काउंसिलिंग के जरिए समाधान का प्रयास जारी है।
विस्तार
शामली जिले में युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर फर्जी पहचान के आधार पर शादी करने के मामले सामने आ रहे हैं। खुद को इंजीनियर, अध्यापक और डॉक्टर बताने वाले युवक शादी के बाद किसान, ड्राइवर या प्राइवेट कंपाउंडर निकल रहे हैं। ऐसे ही पांच विवाहिताओं ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए वन स्टॉप सेंटर में शिकायतें की हैं। विभागीय अधिकारी मामलों में काउंसिलिंग कर सुलह का प्रयास कर रहे हैं।
कुल पांच मामले पहुंचे
ये तीन मामले सिर्फ उदाहरण हैं। वन स्टॉप सेंटर में ऐसे पांच मामले पहुंचे हैं, जिनमें युवक शादी से पहले फर्जी पहचान बताकर धोखाधड़ी का आरोप झेल रहे हैं। सभी मामलों में काउंसिलिंग के जरिए समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
जांच-पड़ताल करके ही शादी करें-गजाला
शामली वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी गजाला त्यागी ने कहा कि खुद को इंजीनियर, डॉक्टर या अध्यापक बताकर शादी करने के मामले बढ़ रहे हैं। जांच में युवक किसान या अन्य पेशों में निकले हैं। उन्होंने अपील की कि जिस व्यक्ति से शादी करने जा रहे हैं, उसके बारे में पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें। परिजनों की अनुमति के बिना शादी न करें। अधिकांश शिकायतें प्रेम विवाह को लेकर आ रही हैं, जिनमें पहचान छिपाकर शादी रचाई गई है।
यह भी पढ़ें: Encounter: सवा लाख का इनामी बावरिया गैंग का सरगना ढेर, पंजाब से तमिलनाडु तक फैला था नेटवर्क, पिस्टल बरामद
केस एक
सहारनपुर के बेहट निवासी विवाहिता सारिका ने वन स्टॉप सेंटर में शिकायत दी कि वह पोस्ट ग्रेजुएट है। छह माह पहले उसका प्रेम प्रसंग शामली के एक युवक से हुआ। उसने खुद को डॉक्टर बताया और दोनों ने परिजनों की सहमति से जून में शादी कर ली।
शादी के बाद पता चला कि पति डॉक्टर नहीं, बल्कि एक डॉक्टर के यहां कंपाउंडर है। विवाहिता का आरोप है कि उसे एमबीबीएस डॉक्टर बताकर धोखा दिया गया। वन स्टॉप सेंटर अधिकारी दोनों की काउंसिलिंग कर सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं।
केस दो
जलालाबाद निवासी राधिका ने बताया कि उसकी शादी तीन अप्रैल को शामली के काजीवाड़ा के युवक से हुई थी। प्रेम प्रसंग के बाद परिजनों ने शादी करा दी। शादी से पहले युवक ने खुद को दिल्ली की एक कंपनी में इंजीनियर बताया था।
अब सच पता चला है कि पति किसान है। इस बात पर आपत्ति जताने पर ससुराल पक्ष उसके साथ मारपीट कर रहा है। विवाहित ने वन स्टॉप सेंटर में गुहार लगाई। अधिकारियों का कहना है कि जांच में युवक किसान ही निकला है, जबकि विवाहिता को इंजीनियर बताया गया था।
केस तीन
कैराना के आलकला मोहल्ला निवासी साजिदा ने एक नवंबर को शिकायत करते हुए बताया कि उसने तीन माह पहले प्रेम विवाह किया था। शादी से पूर्व युवक ने बताया था कि वह प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है। अब पता चला है कि पति कोई स्थायी काम नहीं करता और कभी-कभी खेतों में मजदूरी करता है। विरोध जताने पर ससुराल पक्ष मारपीट कर रहा है। वन स्टॉप सेंटर अधिकारियों ने दोनों की काउंसिलिंग करा दी है।
शामली की अंजलि ने वन स्टॉप सेंटर में थानाभवन के अपने पति के खिलाफ छह नवंबर को झूठ बोलकर शादी करने की शिकायत की। कहा कि वह इंजीनियर है, जबकि कंपनी में कार चालक निकला।