{"_id":"691624735b0d0ae9f40503fb","slug":"intelligence-agencies-are-continuing-their-investigation-after-azads-arrest-shamli-news-c-26-1-smrt1048-153486-2025-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आतंकी गठजोड़: आजाद शेख की गिरफ्तारी के बाद से खुफिया एजेंसियों की जांच तेज, परिवार पर अब नया संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आतंकी गठजोड़: आजाद शेख की गिरफ्तारी के बाद से खुफिया एजेंसियों की जांच तेज, परिवार पर अब नया संकट
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:03 AM IST
सार
गुजरात एटीएस द्वारा पांच दिन पहले राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में झिंझाना कस्बा निवासी आजाद शेख को गिरफ्तार किया गया था।
विज्ञापन
आजाद शेख
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात एटीएस द्वारा पांच दिन पहले राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में झिंझाना कस्बा निवासी आजाद शेख को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से खुफिया एजेंसियां कस्बे में डेरा डालकर जांच-पड़ताल में जुटी हैं। उधर, आजाद के पिता सुलेमान घर पर रहने के कारण राजमिस्त्री का काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे परिवार के सामने रोजमर्रा के घर के खर्च का संकट खड़ा हो गया है।
Trending Videos
रविवार को अहमदाबाद में एटीएस ने देशविरोधी गतिविधियों के आरोप में झिंझाना के मोहल्ला शेखा मैदान निवासी आजाद शेख को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से जांच एजेंसियां कस्बे में सक्रिय हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: बंद कमरे में पूछताछ: सहारनपुर में 12 बड़े सवालों के जवाब तलाश रही J&K पुलिस, अस्पताल में कई घंटे चली जांच
आजाद शेख का मकान
- फोटो : अमर उजाला
अब खुफिया विभाग की निगाह आजाद के करीबियों से हुए मोबाइल संपर्कों पर केंद्रित हो गई है। गुरुवार को खुफिया टीम ने आजाद के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
उधर, आजाद के पिता सुलेमान का कहना है कि रोज घर पर किसी ना किसी के आने के कारण वह राज मिस्त्री के काम पर नहीं जा पा रहे हैं, रोज दिहाड़ी मजदूरी कर घर का खर्च चलाते थे, लेकिन अब घर पर ही रहना पड़ रहा है। आजाद के पकड़े जाने के बाद काम पर नही जा रहे हैं, जिससे परिवार के सामने रोजमर्रा के खर्च का संकट खड़ा हो गया है।
उधर, आजाद के पिता सुलेमान का कहना है कि रोज घर पर किसी ना किसी के आने के कारण वह राज मिस्त्री के काम पर नहीं जा पा रहे हैं, रोज दिहाड़ी मजदूरी कर घर का खर्च चलाते थे, लेकिन अब घर पर ही रहना पड़ रहा है। आजाद के पकड़े जाने के बाद काम पर नही जा रहे हैं, जिससे परिवार के सामने रोजमर्रा के खर्च का संकट खड़ा हो गया है।