{"_id":"691625408694fa184b013a11","slug":"nomans-fathers-tears-are-unstoppable-shamli-news-c-26-1-smrt1048-153466-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: नोमान के पिता के नहीं थम रहे आंसू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: नोमान के पिता के नहीं थम रहे आंसू
विज्ञापन
झिंझाना दिल्ली धमाके में हताहत हुए नोमान के पिता अपने बेटे को याद कर रोते हुए। संवाद
विज्ञापन
झिंझाना । दिल्ली धमाके में चार दिन पहले मारे गए नोमान (18) की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। घर में मातम पसरा हुआ है। पिता इमरान का रो-रोकर बुरा हाल है। कोई भी व्यक्ति उनसे मिलने आता है तो वे फफक कर रो पड़ते हैं। आंखों से आंसू नहीं रुक पा रहे हैं।
कस्बे के मोहल्ला शाह मुबारिक कोटला निवासी इमरान बार-बार यही कहते हैं कि मेरा तो सब कुछ चला गया। नोमान को वे एक पल भी भुला नहीं पाते। उसको याद कर वे खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।
परिवार के लोगों ने बताया कि इमरान का बड़ा बेटा फरमान पहले से ही किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और चारपाई पर रहता है। ऐसे में एक बेटे की मौत और दूसरे की बीमारी ने इमरान को पूरी तरह से तोड़ दिया है।
चाचा महबूब के मुताबिक, नोमान परिवार का सबसे चंचल और मेहनती लड़का था, जो परिवार की आर्थिक मदद के लिए मेहनत करता था। उसकी मौत से पूरे घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। पड़ोसी और रिश्तेदार लगातार घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन इमरान का दर्द कम नहीं हो पा रहा।
n विधायक अशरफ अली ने पीड़ित परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढ़स जताया शोक : झिंझाना। रालोद के थानाभवन विधायक अशरफ अली, जिलाध्यक्ष वाजिद चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख साझा किया। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने नोमान के बड़े भाई फरमान के बारे में भी जानकारी ली और फरमान के होल्ड हुए आयुष्मान कार्ड के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली से फोन कर होल्ड हटाने के बारे में कहा।
फरमान को जन्म से एक किडनी नहीं है तथा दूसरी में चिकित्सकों ने इन्फेक्शन बताया, जिसे ट्रांसप्लांट के जरिए खराब किडनी को बदला जाएगा। इनके अलावा सांत्वना देने वालों में नगर पंचायत चेयरमैन सुरेशपाल कश्यप, विपिन रुहेला, हाजी सरफराज खान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापारियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
Trending Videos
कस्बे के मोहल्ला शाह मुबारिक कोटला निवासी इमरान बार-बार यही कहते हैं कि मेरा तो सब कुछ चला गया। नोमान को वे एक पल भी भुला नहीं पाते। उसको याद कर वे खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार के लोगों ने बताया कि इमरान का बड़ा बेटा फरमान पहले से ही किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और चारपाई पर रहता है। ऐसे में एक बेटे की मौत और दूसरे की बीमारी ने इमरान को पूरी तरह से तोड़ दिया है।
चाचा महबूब के मुताबिक, नोमान परिवार का सबसे चंचल और मेहनती लड़का था, जो परिवार की आर्थिक मदद के लिए मेहनत करता था। उसकी मौत से पूरे घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। पड़ोसी और रिश्तेदार लगातार घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन इमरान का दर्द कम नहीं हो पा रहा।
n विधायक अशरफ अली ने पीड़ित परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढ़स जताया शोक : झिंझाना। रालोद के थानाभवन विधायक अशरफ अली, जिलाध्यक्ष वाजिद चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख साझा किया। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने नोमान के बड़े भाई फरमान के बारे में भी जानकारी ली और फरमान के होल्ड हुए आयुष्मान कार्ड के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली से फोन कर होल्ड हटाने के बारे में कहा।
फरमान को जन्म से एक किडनी नहीं है तथा दूसरी में चिकित्सकों ने इन्फेक्शन बताया, जिसे ट्रांसप्लांट के जरिए खराब किडनी को बदला जाएगा। इनके अलावा सांत्वना देने वालों में नगर पंचायत चेयरमैन सुरेशपाल कश्यप, विपिन रुहेला, हाजी सरफराज खान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापारियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।