{"_id":"6916258e59f558dabf0cc79d","slug":"staff-nurse-and-ward-boy-fight-while-on-duty-at-hospital-shamli-news-c-26-1-sal1002-153483-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: अस्पताल में ड्यूटी के दौरान स्टाफ नर्स और वार्ड आया में मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: अस्पताल में ड्यूटी के दौरान स्टाफ नर्स और वार्ड आया में मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गढ़ीपुख्ता। कस्बे के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान स्टाफ नर्स और वार्ड आया के बीच डिलीवरी मरीज को लेकर हुए विवाद प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला 11 सितंबर की रात का है, जब एक गर्भवती महिला दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आई थी। स्टाफ नर्स अमरीता कटारिया महिला का चेकअप कर रही थीं, तभी वार्ड आया सुषमा वहां पहुंच गई। आरोप है कि सुषमा ने मरीज के कान पर फोन लगाते हुए कहा कि यह डिलीवरी करने वाली डॉक्टर नहीं है और नर्स को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया तथा धक्का देकर वहां से हटने को कहा।
स्टाफ नर्स अमरीता कटारिया ने आरोप लगाया कि वार्ड आया ने उन्हें अपमानित किया, धमकी दी और डिलीवरी मरीज को लेकर दबाव बनाया। वहीं वार्ड आया सुषमा का कहना है कि नर्स उनसे गाली-गलौज करती थीं और धक्का-मुक्की करने के साथ अस्पताल से हटवाने और जान से मारने की धमकी दी। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
मामला 11 सितंबर की रात का है, जब एक गर्भवती महिला दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आई थी। स्टाफ नर्स अमरीता कटारिया महिला का चेकअप कर रही थीं, तभी वार्ड आया सुषमा वहां पहुंच गई। आरोप है कि सुषमा ने मरीज के कान पर फोन लगाते हुए कहा कि यह डिलीवरी करने वाली डॉक्टर नहीं है और नर्स को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया तथा धक्का देकर वहां से हटने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टाफ नर्स अमरीता कटारिया ने आरोप लगाया कि वार्ड आया ने उन्हें अपमानित किया, धमकी दी और डिलीवरी मरीज को लेकर दबाव बनाया। वहीं वार्ड आया सुषमा का कहना है कि नर्स उनसे गाली-गलौज करती थीं और धक्का-मुक्की करने के साथ अस्पताल से हटवाने और जान से मारने की धमकी दी। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।