{"_id":"6914dba4766c251d46026a15","slug":"students-tested-their-logical-ability-on-omr-sheets-shamli-news-c-26-1-aur1003-153372-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट पर परखी तार्किक क्षमता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट पर परखी तार्किक क्षमता
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
शहर के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में नेशनल ओलंपियाड की परीक्षा देते विद्यार्थी। संवाद
विज्ञापन
शामली। अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड 2025 के तहत बुधवार को जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर तार्किक क्षमता विषय की परीक्षा कड़ी चौकसी के बीच आयोजित हुई। ओएमआर शीट पर विद्यार्थियों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।
परीक्षा का पहला चरण सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। तय समय पर छात्रों को प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट वितरित की गई। विद्यार्थियों ने गंभीरता और अनुशासन के साथ प्रश्न हल किए। शिक्षकों की ओर से परीक्षा शुरू होने से पहले ओएमआर शीट भरने के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।
कक्षों में बच्चों ने पूरी तल्लीनता से अपने-अपने स्थान पर प्रश्न हल कर रहे थे। जनपद के परीक्षा केंद्र स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्या आशु त्यागी ने बताया कि केंद्र पर 32 विद्यार्थी पंजीकृत रहे, इसमें से चार ने परीक्षा छोड़ी और 28 ने परीक्षा दी।
वहीं सिल्वर बेल्स में प्रधानाचार्य एके गोयल ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर तीन छात्रों ने परीक्षा दी व रॉक गोल्ड एकेडमी में चेयरमैन सुनील गोयल ने बताया कि दो छात्रों ने परीक्षा दी। छात्रा सोमिया, अवनी, सारा ने बताया कि परीक्षा का अनुभव नया और प्रेरणादायक रहा। यह परीक्षा उन्हें भविष्य की परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होगी।
Trending Videos
परीक्षा का पहला चरण सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। तय समय पर छात्रों को प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट वितरित की गई। विद्यार्थियों ने गंभीरता और अनुशासन के साथ प्रश्न हल किए। शिक्षकों की ओर से परीक्षा शुरू होने से पहले ओएमआर शीट भरने के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कक्षों में बच्चों ने पूरी तल्लीनता से अपने-अपने स्थान पर प्रश्न हल कर रहे थे। जनपद के परीक्षा केंद्र स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्या आशु त्यागी ने बताया कि केंद्र पर 32 विद्यार्थी पंजीकृत रहे, इसमें से चार ने परीक्षा छोड़ी और 28 ने परीक्षा दी।
वहीं सिल्वर बेल्स में प्रधानाचार्य एके गोयल ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर तीन छात्रों ने परीक्षा दी व रॉक गोल्ड एकेडमी में चेयरमैन सुनील गोयल ने बताया कि दो छात्रों ने परीक्षा दी। छात्रा सोमिया, अवनी, सारा ने बताया कि परीक्षा का अनुभव नया और प्रेरणादायक रहा। यह परीक्षा उन्हें भविष्य की परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होगी।