{"_id":"6914d5167f88461b35006974","slug":"supply-of-banned-liquor-at-bhabhisa-contract-busted-shamli-news-c-26-1-sal1002-153371-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: भभीसा के ठेके पर प्रतिबंधित शराब की सप्लाई का भंडाफोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: भभीसा के ठेके पर प्रतिबंधित शराब की सप्लाई का भंडाफोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कांधला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव भभीसा में स्थित शराब के ठेके पर छापा मारकर एक शराब तस्कर को प्रतिबंधित शराब और लाखों रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठेका संचालिका समेत तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया ।
मंगलवार की शाम मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि भभीसा गांव के शराब के ठेके पर एक व्यक्ति प्रतिबंधित शराब की तस्करी करने वाला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से प्रतिबंधित आठ शराब की बोतलें, छह पव्वे और दो लाख तेईस हजार तीन सौ साठ रुपये नगद बरामद किए।
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अजय कुमार वर्मा उर्फ मोनू निवासी मोहल्ला रायजादगान, कस्बा कांधला बताया। उसने खुलासा किया कि वह लंबे समय से ठेका संचालिका कुसुम निवासी मुंडीखेड़ी, जनपद सहारनपुर को प्रतिबंधित शराब की सप्लाई कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के पास से प्रतिबंधित शराब और लाखों रुपये की नकदी बरामद हुई है। आरोपी और ठेका संचालिका के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। अजय को जेल भेज दिया गया है, जबकि संचालिका की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Trending Videos
मंगलवार की शाम मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि भभीसा गांव के शराब के ठेके पर एक व्यक्ति प्रतिबंधित शराब की तस्करी करने वाला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से प्रतिबंधित आठ शराब की बोतलें, छह पव्वे और दो लाख तेईस हजार तीन सौ साठ रुपये नगद बरामद किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अजय कुमार वर्मा उर्फ मोनू निवासी मोहल्ला रायजादगान, कस्बा कांधला बताया। उसने खुलासा किया कि वह लंबे समय से ठेका संचालिका कुसुम निवासी मुंडीखेड़ी, जनपद सहारनपुर को प्रतिबंधित शराब की सप्लाई कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के पास से प्रतिबंधित शराब और लाखों रुपये की नकदी बरामद हुई है। आरोपी और ठेका संचालिका के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। अजय को जेल भेज दिया गया है, जबकि संचालिका की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।