सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   Terrorist connection: 'I have never gone beyond Delhi, how will I go to Gujarat', father said this

आतंकी कनेक्शन: 'दिल्ली से आगे कभी नहीं गया, मैं अनपढ़ गुजरात कैसे जाऊंगा', पिता सुलेमान ने किया आजाद से किनारा

अमर उजाला नेटवर्क, शामली Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 12 Nov 2025 11:08 PM IST
सार

Shamli News: गुजरात में एटीएस ने झिंझाना निवासी आजाद शेख को गिरफ्तार किया था। परिजनों का कहना है कि अगर आजाद दोषी है तो सजा मिलनी चाहिए। अगर बेकसूर है तो उसे तुरंत छोड़ा जाना चाहिए। 

विज्ञापन
Terrorist connection: 'I have never gone beyond Delhi, how will I go to Gujarat', father said this
आजाद शेख की फाइल फोटो और उसका मकान। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात एटीएस ने चार दिन पहले राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में झिंझाना निवासी आजाद शेख को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से खुफिया एजेंसियां कस्बे में डेरा डालकर जांच पड़ताल में जुटी हैं। उधर, आजाद के पिता सुलेमान ने कहा कि वे दिल्ली से आगे कभी नहीं गए, गुजरात तो दूर की बात है। उनकी इतनी हैसियत भी नहीं है कि वे गुजरात तक आने-जाने का खर्चा कर सकें।
Trending Videos

रविवार को अहमदाबाद में एटीएस ने देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में झिंझाना के मोहल्ला शेखा मैदान निवासी आजाद शेख को गिरफ्तार किया था। आजाद की गिरफ्तारी के बाद से जांच एजेंसियां कस्बे में डेरा डालकर जांच पड़ताल में जुटी है। खुफिया एजेंसियों की निगाह झिंझाना पर टिकी हुई है। बताया गया है कि बुधवार को भी कस्बे में जांच एजेंसियां छानबीन में लगी रहीं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

उधर, आजाद के पिता सुलेमान ने कहा कि उनका या उनके परिवार का गुजरात जाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। वह आज तक दिल्ली से आगे नहीं गए। वे सीधे सादे आदमी हैं और उन्होंने आज तक दिल्ली से आगे का रास्ता नहीं देखा। गुजरात तो बहुत दूर है।
 

वह मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। घर की जरूरत पूरी करने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं हैं। सुबह मजदूरी पर जाते हैं और शाम को आकर बच्चों का पेट भरते हैं। वे पढ़े लिखे गुजरात में जाकर किससे मिलेंगे, क्या कहेंगे उनकी कुछ समझ नहीं आता। उनका कहना है कि उन्हें सरकार और कानून पर पूरा भरोसा है। अगर वह दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए, और अगर निर्दोष है तो उसे बरी कर देना चाहिए।
 

एटीएस के आने की चलती रही चर्चा
कस्बा झिंझाना में आजाद की अहमदाबाद में गिरफ्तारी के मामले में बुधवार को दिनभर एटीएस के आने की चर्चा चलती रही, एटीएस या बाहर से कोई जांच एजेंसी नहीं पहुंची। एटीएस के आने की कोई पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

व्हाट्सएप पर एक दूसरे के संपर्क में थे आजाद और अन्य
एटीएस के डीएसपी हर्ष कुमार ने बताया कि जांच में यह पता चला है कि झिंझाना का आजाद और उसके साथी सुहेल तथा अहमद और वांछित आरोपी अबू खदीजा से टेलीग्राम के माध्यम से जुड़े हुए थे। वे एक-दूसरे से टेलीग्राम पर बातचीत करते थे। एटीएस ने कई चैट्स बरामद की हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है।

ये भी देखें...
Murder in Baghpat: नफीस से बागपत आने को मना किया था, 120 किमी दूर से खींच लाई मौत, मां की कब्र के पास ही हत्या    


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed