{"_id":"6914d5d649a99ebd28013c84","slug":"the-decision-of-the-khap-will-be-included-in-the-panchayat-shamli-news-c-26-1-sal1002-153407-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: खाप का निर्णय पंचायत में शामिल होंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: खाप का निर्णय पंचायत में शामिल होंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। आगामी 16, 17 और 18 नवंबर को सर्वखाप मुख्यालय सोरम में आयोजित होने जा रही सर्वखाप सर्वजातीय पंचायत की तैयारियों को लेकर गठवाला खाप की जिम्मेदार लोगों की बैठक हुई।
बैठक में सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान द्वारा भेजे गए पंचायत के निमंत्रण पर चर्चा की गई। सभी उपस्थित जिम्मेदार लोगों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि गठवाला खाप को इस पंचायत में शामिल होना चाहिए, क्योंकि यह सामाजिक एवं समाज सुधार से जुड़ा कार्यक्रम है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि गठवाला खाप हमेशा की तरह इस बार भी पंचायत में भाग लेगी, भंडारे लगाएगी और देशभर से आने वाले लोगों की सेवा करेगी। साथ ही, खाप चौधरी बाबा राजेंद्र से भी संपर्क कर उन्हें पंचायत में शामिल होने के लिए राजी करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में लाख थांबा से चौधरी बाबा रविंद्र मलिक, हसनपुर थांबा से चौधरी बाबा संजीव मलिक, सोहजनी थांबा से चौधरी बाबा रविंद्र मलिक, फुगाना थांबा से चौधरी वीर सेन के प्रतिनिधि शीशपाल मलिक, खरड़ थांबा से ईश्वर चौधरी के प्रतिनिधि विजेंद्र प्रधान, तथा चौधरी बाबा सत्येंद्र शर्मा आजाद मौजूद रहे।
बैठक का संचालन ओमपाल मलिक ने किया, जबकि मुख्य वक्ताओं के रूप में विदेश मलिक, मांगेराम किवाना, अमित मलिक(खरड़), किरणपाल प्रधान सल्फा और नरेंद्र प्रधान चुनसा ने विचार व्यक्त किए।
Trending Videos
बैठक में सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान द्वारा भेजे गए पंचायत के निमंत्रण पर चर्चा की गई। सभी उपस्थित जिम्मेदार लोगों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि गठवाला खाप को इस पंचायत में शामिल होना चाहिए, क्योंकि यह सामाजिक एवं समाज सुधार से जुड़ा कार्यक्रम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में यह भी तय किया गया कि गठवाला खाप हमेशा की तरह इस बार भी पंचायत में भाग लेगी, भंडारे लगाएगी और देशभर से आने वाले लोगों की सेवा करेगी। साथ ही, खाप चौधरी बाबा राजेंद्र से भी संपर्क कर उन्हें पंचायत में शामिल होने के लिए राजी करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में लाख थांबा से चौधरी बाबा रविंद्र मलिक, हसनपुर थांबा से चौधरी बाबा संजीव मलिक, सोहजनी थांबा से चौधरी बाबा रविंद्र मलिक, फुगाना थांबा से चौधरी वीर सेन के प्रतिनिधि शीशपाल मलिक, खरड़ थांबा से ईश्वर चौधरी के प्रतिनिधि विजेंद्र प्रधान, तथा चौधरी बाबा सत्येंद्र शर्मा आजाद मौजूद रहे।
बैठक का संचालन ओमपाल मलिक ने किया, जबकि मुख्य वक्ताओं के रूप में विदेश मलिक, मांगेराम किवाना, अमित मलिक(खरड़), किरणपाल प्रधान सल्फा और नरेंद्र प्रधान चुनसा ने विचार व्यक्त किए।