शामली शहर में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काकानगर में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। डीएम के स्टेनोग्राफर की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर दो बदमाशों ने पांच लाख रुपये और मोबाइल लूट लिया। लूट करने के बाद घर से भाग रहे दोनों बदमाशों को मोहल्लेवासियों ने घेरकर दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई पूरी रकम, मोबाइल के अलावा तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। इस मामले में डीएम कार्यालय पर तैनात होमगार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है। यह होमगार्ड पकड़े गए आरोपी का भाई है। पुलिस के मुताबिक होमगार्ड ही पूरे घटनाक्रम का सूत्रधार है।
डीएम शामली के स्टेनोग्राफर आशुतोष सिंघल शहर के मोहल्ला काकानगर में परिवार के साथ रहते है। मंगलवार सुबह आशुतोष कलक्ट्रेट में चले गए और उनका बेटा अभय स्कूल चला गया। अभय कक्षा 11 का छात्र है और कैराना रोड स्थित पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। घर पर उनकी पत्नी सीमा अकेली थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे सीमा घर के बाहर बंधी रस्सी पर कपड़े सुखाने के लिए निकली थी। कपड़े सुखाने के बाद जब वह घर का दरवाजा बंद करने लगी तो उसी समय दो बदमाश उन्हें धक्का देकर घर में घुस गए।
यह भी पढ़ें: भीषण आग से मचा हाहाकार : दुकान के भीतर जलती रहीं तीन जिंदगी, गूंजती रही बेबस परिजनों की चीत्कार
बदमाशों ने सीमा के गले पर तमंचा सटाकर कब्जे में लिया और घर में रखे पांच लाख रुपये देने की मांग की। भयभीत महिला ने घर में रखे पांच लाख रुपये बदमाशों को दे दिए। इसके बाद बदमाश अलमारी व सेफ आदि खोलने की तैयारी कर रहे थे कि आशुतोष का बेटा घर पहुंचा तो उसे देखकर बदमाश भाग निकले। इसी दौरान बिजली मैकेनिक मोहल्ला गुलशनगर निवासी अकमल भी पहुंचा। दोनों ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया। भागते हुए बदमाशों ने तमंचे से फायर भी किया, लेकिन मोहल्लेवासियों ने हिम्मत दिखाते हुए घर से थोड़ी दूरी पर दोनों बदमाशों को घेरकर दबोच लिया और उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: खौफनाक मंजर: भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, इलाके में मची चीख-पुकार, देखिए हादसे की तस्वीरें
पुलिस दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम रजनीश निवासी बाबरी और जितेंद्र निवासी गांव बावली जिला बागपत बताया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि लूट की घटना करने वाले दोनों बदमाशों को लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। शाम को पुलिस ने डीएम कार्यालय पर तैनात होमगार्ड अरविंद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अरविंद पकड़े गए आरोपी रजनीश का चचेरा भाई है। अरविंद ही लूट की घटना का सूत्रधार है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ रही है।
विस्तार
शामली शहर में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काकानगर में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। डीएम के स्टेनोग्राफर की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर दो बदमाशों ने पांच लाख रुपये और मोबाइल लूट लिया। लूट करने के बाद घर से भाग रहे दोनों बदमाशों को मोहल्लेवासियों ने घेरकर दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई पूरी रकम, मोबाइल के अलावा तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। इस मामले में डीएम कार्यालय पर तैनात होमगार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है। यह होमगार्ड पकड़े गए आरोपी का भाई है। पुलिस के मुताबिक होमगार्ड ही पूरे घटनाक्रम का सूत्रधार है।
डीएम शामली के स्टेनोग्राफर आशुतोष सिंघल शहर के मोहल्ला काकानगर में परिवार के साथ रहते है। मंगलवार सुबह आशुतोष कलक्ट्रेट में चले गए और उनका बेटा अभय स्कूल चला गया। अभय कक्षा 11 का छात्र है और कैराना रोड स्थित पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। घर पर उनकी पत्नी सीमा अकेली थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे सीमा घर के बाहर बंधी रस्सी पर कपड़े सुखाने के लिए निकली थी। कपड़े सुखाने के बाद जब वह घर का दरवाजा बंद करने लगी तो उसी समय दो बदमाश उन्हें धक्का देकर घर में घुस गए।
यह भी पढ़ें: भीषण आग से मचा हाहाकार : दुकान के भीतर जलती रहीं तीन जिंदगी, गूंजती रही बेबस परिजनों की चीत्कार
बदमाशों ने सीमा के गले पर तमंचा सटाकर कब्जे में लिया और घर में रखे पांच लाख रुपये देने की मांग की। भयभीत महिला ने घर में रखे पांच लाख रुपये बदमाशों को दे दिए। इसके बाद बदमाश अलमारी व सेफ आदि खोलने की तैयारी कर रहे थे कि आशुतोष का बेटा घर पहुंचा तो उसे देखकर बदमाश भाग निकले। इसी दौरान बिजली मैकेनिक मोहल्ला गुलशनगर निवासी अकमल भी पहुंचा। दोनों ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया। भागते हुए बदमाशों ने तमंचे से फायर भी किया, लेकिन मोहल्लेवासियों ने हिम्मत दिखाते हुए घर से थोड़ी दूरी पर दोनों बदमाशों को घेरकर दबोच लिया और उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: खौफनाक मंजर: भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, इलाके में मची चीख-पुकार, देखिए हादसे की तस्वीरें
पुलिस दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम रजनीश निवासी बाबरी और जितेंद्र निवासी गांव बावली जिला बागपत बताया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि लूट की घटना करने वाले दोनों बदमाशों को लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। शाम को पुलिस ने डीएम कार्यालय पर तैनात होमगार्ड अरविंद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अरविंद पकड़े गए आरोपी रजनीश का चचेरा भाई है। अरविंद ही लूट की घटना का सूत्रधार है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ रही है।