UP: 'वंदे मातरम' पर कैराना सांसद इकरा हसन का जोरदार संबोधन, समझाया अर्थ, संसद में बजी तालियां
Iqra Hasan in Parliament : वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर कैराना सांसद इकरा हसन ने संसद में खास भाषण दिया। उन्होंने राष्ट्रगीत का अर्थ और उसके स्वैच्छिक गायन पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के रुख का भी उल्लेख किया। उनका संबोधन सोशल मीडिया व संसद दोनों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विस्तार
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कैराना सांसद इकरा हसन ने संसद में विशेष संबोधन दिया। जैसे ही उन्होंने सदन में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का शाब्दिक अर्थ समझाया, कई सदस्य हैरान रह गए। उनके भाषण की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देकर किया संबोधन
इकरा हसन ने अपने भाषण में बताया कि राष्ट्रगीत को लेकर कभी भी अनिवार्यता नहीं रखी गई, बल्कि इसे सम्मान और स्वैच्छिकता के साथ अपनाया गया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने 'राजधर्म' का पालन करते हुए यह सुनिश्चित किया था कि वंदे मातरम किसी पर थोपा न जाए, बल्कि लोग इसे सम्मानपूर्वक गाएं।
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम वाली मुस्कान का खौफ: पति बोला- विधवा मां का अकेला सहारा हूं, जोखिम नहीं लूंगा; पत्नी प्रेमी संग भेजी
अर्थ समझाते ही सदस्य हुए आश्चर्यचकित
सांसद इकरा हसन द्वारा वंदे मातरम का अर्थ व संदर्भ समझाए जाने पर कई सदस्यों ने आश्चर्य व्यक्त किया। उनके तार्किक और शांत अंदाज़ वाले भाषण की चर्चा सदन से लेकर सोशल मीडिया तक हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उनका यह भाषण सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग इसे 'संतुलित', 'तथ्यात्मक' और 'शांतिपूर्ण संदेश' वाला बताकर सराह रहे हैं।