शामली जनपद में जलालाबाद कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे किनारे पर प्रदीप की मीट की दुकान है। काफी समय से प्रदीप की मुर्गा मीट की दुकान पर आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर व ओरिजिनल आधार कार्ड देखकर मुर्गें का मीट फ्री दिया जा रहा है।
गुरुवार को पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि दिल्ली से आए दो युवक आधार कार्ड लेकर मीट दुकान पर फर्जी तरीके से किसी योजना में आधार कार्ड लगा रहे हैं। इसके आधार पर आने वाले समय में खाताधारकों के खाते से धन हस्तांतरित भी हो सकता है। आधार कार्ड का लिंक बैंक खातों में हो रहा है।
यह भी पढ़ें: अरबपति अकबर के बड़े राज: विदेशों तक फैला था गो-तस्कर का नेटवर्क, अब सामने आई ये सच्चाई, अफसर भी हैरान
वहीं शिकायत मिलने पर चौकी प्रभारी विजय त्यागी दोनों युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी ले आए। इसी बीच पुलिस चौकी पर दोनों युवकों को छुड़ाने के लिए कुछ लोग काफी देर तक सक्रिय रहे। दोपहर बाद पुलिस चौकी पर जनपद की साइबर क्राइम टीम भी पहुंच गई। साइबर क्राइम टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। साइबर क्राइम टीम से जुड़े निरीक्षकों ने बताया कि जांच के बाद ही पूरा मामला पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें: दुनिया में छाए पढ़ाई के अनोखे टिप्स: शिक्षिका अल्पना को हर कोई कर रहा सलाम, सोशल मीडिया पर भी कमाया बड़ा नाम
विस्तार
शामली जनपद में जलालाबाद कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे किनारे पर प्रदीप की मीट की दुकान है। काफी समय से प्रदीप की मुर्गा मीट की दुकान पर आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर व ओरिजिनल आधार कार्ड देखकर मुर्गें का मीट फ्री दिया जा रहा है।
गुरुवार को पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि दिल्ली से आए दो युवक आधार कार्ड लेकर मीट दुकान पर फर्जी तरीके से किसी योजना में आधार कार्ड लगा रहे हैं। इसके आधार पर आने वाले समय में खाताधारकों के खाते से धन हस्तांतरित भी हो सकता है। आधार कार्ड का लिंक बैंक खातों में हो रहा है।
यह भी पढ़ें: अरबपति अकबर के बड़े राज: विदेशों तक फैला था गो-तस्कर का नेटवर्क, अब सामने आई ये सच्चाई, अफसर भी हैरान
वहीं शिकायत मिलने पर चौकी प्रभारी विजय त्यागी दोनों युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी ले आए। इसी बीच पुलिस चौकी पर दोनों युवकों को छुड़ाने के लिए कुछ लोग काफी देर तक सक्रिय रहे। दोपहर बाद पुलिस चौकी पर जनपद की साइबर क्राइम टीम भी पहुंच गई। साइबर क्राइम टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। साइबर क्राइम टीम से जुड़े निरीक्षकों ने बताया कि जांच के बाद ही पूरा मामला पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें: दुनिया में छाए पढ़ाई के अनोखे टिप्स: शिक्षिका अल्पना को हर कोई कर रहा सलाम, सोशल मीडिया पर भी कमाया बड़ा नाम