{"_id":"691635ce14a69766000116ab","slug":"10-lakh-rupees-will-be-given-to-the-family-of-dinesh-who-died-in-the-delhi-bomb-blast-shravasti-news-c-104-1-slko1011-115625-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: दिल्ली बम धमाके में मृत दिनेश के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: दिल्ली बम धमाके में मृत दिनेश के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख
विज्ञापन
पीड़ित परिजनों का हाल जानते प्रभारी मंत्री व विधायक।
- फोटो : पीड़ित परिजनों का हाल जानते प्रभारी मंत्री व विधायक।
विज्ञापन
श्रावस्ती/इकौना। दिल्ली बम धमाके में जान गंवाने वाले इकौना के चिकनीपुरवा निवासी दिनेश मिश्रा के परिजनों से बृहस्पतिवार को जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए फौरी तौर पर 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने धमाके को आतंकी घटना घोषित किया है। ऐसे में दिनेश के परिजनों को केंद्र सरकार से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
आबकारी एवं मद्य निषेद मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल बृहस्पतिवार को श्रावस्ती पहुंचे। विधायक श्रावस्ती रामफेरन पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, डीएम अश्विनी कुमार पांडेय व एसपी राहुल भाटी के साथ वे दिल्ली बम धमाके में मृत चिकनीपुरवा निवासी दिनेश मिश्रा के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक के पिता भूरे मिश्रा, भाई गुड्डू मिश्रा व बेटे हिमांशु सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। बताया कि उनके जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक संवेदना भेजी है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश व प्रदेश आपके साथ है। आपकी हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान उन्होंने परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।
गुनहगारों से सख्ती से निपटेगी सरकार
पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश दिल्ली बम धमाके की निंदा करता है। इस घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी घटना करार दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना की निंदा की जा रही है। जिन लोगों ने इस आतंकी घटना को अंजाम दिया है, सरकार उनके साथ सख्ती से निपटेगी और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। पीड़ित परिवार के लिए केंद्र सरकार ने 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। प्रदेश सरकार भी अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से मदद करेगी।
Trending Videos
आबकारी एवं मद्य निषेद मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल बृहस्पतिवार को श्रावस्ती पहुंचे। विधायक श्रावस्ती रामफेरन पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, डीएम अश्विनी कुमार पांडेय व एसपी राहुल भाटी के साथ वे दिल्ली बम धमाके में मृत चिकनीपुरवा निवासी दिनेश मिश्रा के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक के पिता भूरे मिश्रा, भाई गुड्डू मिश्रा व बेटे हिमांशु सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। बताया कि उनके जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक संवेदना भेजी है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश व प्रदेश आपके साथ है। आपकी हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान उन्होंने परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुनहगारों से सख्ती से निपटेगी सरकार
पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश दिल्ली बम धमाके की निंदा करता है। इस घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी घटना करार दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना की निंदा की जा रही है। जिन लोगों ने इस आतंकी घटना को अंजाम दिया है, सरकार उनके साथ सख्ती से निपटेगी और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। पीड़ित परिवार के लिए केंद्र सरकार ने 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। प्रदेश सरकार भी अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से मदद करेगी।