{"_id":"6914dfb1159b442c2f09d74d","slug":"goods-worth-two-lakhs-stolen-from-a-clothing-and-jewellery-shop-shravasti-news-c-104-1-slko1011-115615-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: कपड़े व जेवर की दुकान से पार किया दो लाख का माल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: कपड़े व जेवर की दुकान से पार किया दो लाख का माल
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तुलसीपुर। सोनवा क्षेत्र में भिनगा-बहराइच फोरलेन स्थित दिकौली मोड़ पर मंगलवार रात चोरों ने धावा बोला और आभूषण व कपड़े की दुकान से दो लाख से अधिक का माल पार कर दिया। सीओ इकौना भरत पासवान व सोनवा थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर जांच की।
सोनवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहरानिया निवासी प्रमोद मौर्या की दिकौली मोड़ पर कपड़ा व आभूषण की दुकान है। प्रमोद ने बताया कि मंगलवार को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह जब वह पहुंचे, तो दुकान के शटर का कुंडा टूटा था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो जींस के 50 पैंट, 18 जैकेट, बच्चों के कपड़े, तीन किलो जीरो चांदी व लगभग एक किलो वजन के चांदी के जेवरात नदारद थे।
पीड़ित ने बताया कि तत्काल सोनवा पुलिस को सूचना देकर चोरों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी की मांग की गई है। सोनवा थाना प्रभारी बिशुनदेव पांडेय ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की गई है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। एसओजी व सर्विलांस टीम भी जांच में जुटी है।
Trending Videos
सोनवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहरानिया निवासी प्रमोद मौर्या की दिकौली मोड़ पर कपड़ा व आभूषण की दुकान है। प्रमोद ने बताया कि मंगलवार को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह जब वह पहुंचे, तो दुकान के शटर का कुंडा टूटा था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो जींस के 50 पैंट, 18 जैकेट, बच्चों के कपड़े, तीन किलो जीरो चांदी व लगभग एक किलो वजन के चांदी के जेवरात नदारद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने बताया कि तत्काल सोनवा पुलिस को सूचना देकर चोरों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी की मांग की गई है। सोनवा थाना प्रभारी बिशुनदेव पांडेय ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की गई है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। एसओजी व सर्विलांस टीम भी जांच में जुटी है।