यूपी में चुनाव सात चरणों में हुए थे। आज यानी गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। यूपी के श्रावस्ती जिले की दो सीटों पर पांचवें चरण (27 फरवरी) में मतदान हुए थे। जिले में दो विधानसभा सीटें श्रावस्ती और भिनगा शामिल है।
श्रावस्ती विधानसभा की श्रावस्ती सीट से भाजपा प्रत्याशी राम फेरन पांडेय, सपा प्रत्याशी मो. असलम राईनी, बसपा की नीतू मिश्रा और कांग्रेस की ज्योति वर्मा चुनावी मैदान में हैं। परिणाम घोषित हो चुका है। श्रावस्ती 290 विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रामफेरन पांडेय ने 1,759 वोट से जीत दर्ज की।
श्रावस्ती की भिनगा सीट से बीजेपी से पदम सेन चौधरी, सपा की इंद्राणी वर्मा, बसपा से अलीमुद्दीन अहमद और कांग्रेस से गजाला चौधरी चुनावी मैदान में हैं। श्रावस्ती की दोनों विधानसभा सीटों की मतगणना समाप्त हुई। भिनगा 289 विधानसभा से सपा की प्रत्याशी इंद्राणी वर्मा ने 1,33,19 वोटों से जीत दर्ज की।
विस्तार
यूपी में चुनाव सात चरणों में हुए थे। आज यानी गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। यूपी के श्रावस्ती जिले की दो सीटों पर पांचवें चरण (27 फरवरी) में मतदान हुए थे। जिले में दो विधानसभा सीटें श्रावस्ती और भिनगा शामिल है।
श्रावस्ती विधानसभा की श्रावस्ती सीट से भाजपा प्रत्याशी राम फेरन पांडेय, सपा प्रत्याशी मो. असलम राईनी, बसपा की नीतू मिश्रा और कांग्रेस की ज्योति वर्मा चुनावी मैदान में हैं। परिणाम घोषित हो चुका है। श्रावस्ती 290 विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रामफेरन पांडेय ने 1,759 वोट से जीत दर्ज की।
श्रावस्ती की भिनगा सीट से बीजेपी से पदम सेन चौधरी, सपा की इंद्राणी वर्मा, बसपा से अलीमुद्दीन अहमद और कांग्रेस से गजाला चौधरी चुनावी मैदान में हैं। श्रावस्ती की दोनों विधानसभा सीटों की मतगणना समाप्त हुई। भिनगा 289 विधानसभा से सपा की प्रत्याशी इंद्राणी वर्मा ने 1,33,19 वोटों से जीत दर्ज की।