{"_id":"67ab96100aca88561f06c953","slug":"80-bighas-of-land-was-freed-by-plowing-the-crops-sown-on-government-land-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1034-132219-2025-02-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: सरकारी जमीन पर बोयी फसल जुतवाकर 80 बीघा भूमि मुक्त कराई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: सरकारी जमीन पर बोयी फसल जुतवाकर 80 बीघा भूमि मुक्त कराई
विज्ञापन
विज्ञापन
: इटवा तहसील के मूसा गांव में बंजर, नवीन परती व पशुचर भूमि पर था कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी
इटवा। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूसा में सरकारी भूमि पर कब्जाकर बोयी गई गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुतवाकर 80 बीघा से अधिकक भूमि को ब्जामुक्त कराया गया। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जादारों में हड़कंप मच गया है। फसल जुतवाने के दौरान किसी ने भी विरोध नहीं किया।
तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने जमीन मुक्त कराने के बाद बोर्ड लगाते हुए दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम मूसा में चकबंदी के बाद से ही नवीन परती, बंजर व पशुचर की कई बीघे भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। तहसील प्रशासन कब्जा हटाने के लिए बार-बार कह रहा था, परंतु यह लोग तहसील प्रशासन की बातों को अनसुनी करते रहे। इस बार भी इन लोगों ने इन सरकारी भूमि में गेहूं फसल की बुआई कर दी। इसकी जानकारी होने पर डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने एसडीएम इटवा से इस अवैध कब्जे को तत्काल हटाने को कहा।
एसडीएम इटवा कुणाल ने मंगलवार को तहसीलदार इटवा देवेंद्र मणि त्रिपाठी व नायब तहसीलदार राघवेंद्र पांडेय की अगुवाई में राजस्व कर्मियों की टीम गठित करके अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए। राजस्व टीम ने पुलिसबल के साथ पहुंचकर खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जुतवाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया। टीम में राजस्व कर्मियों में राजस्व निरीक्षक रमेश चौधरी, दिलीप चौरसिया, जगत राम तिवारी राजस्व लेखपाल, पन्ना लाल, सच्चिदानंद मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, विवेक आदि शामिल रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
इटवा। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूसा में सरकारी भूमि पर कब्जाकर बोयी गई गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुतवाकर 80 बीघा से अधिकक भूमि को ब्जामुक्त कराया गया। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जादारों में हड़कंप मच गया है। फसल जुतवाने के दौरान किसी ने भी विरोध नहीं किया।
तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने जमीन मुक्त कराने के बाद बोर्ड लगाते हुए दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम मूसा में चकबंदी के बाद से ही नवीन परती, बंजर व पशुचर की कई बीघे भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। तहसील प्रशासन कब्जा हटाने के लिए बार-बार कह रहा था, परंतु यह लोग तहसील प्रशासन की बातों को अनसुनी करते रहे। इस बार भी इन लोगों ने इन सरकारी भूमि में गेहूं फसल की बुआई कर दी। इसकी जानकारी होने पर डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने एसडीएम इटवा से इस अवैध कब्जे को तत्काल हटाने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम इटवा कुणाल ने मंगलवार को तहसीलदार इटवा देवेंद्र मणि त्रिपाठी व नायब तहसीलदार राघवेंद्र पांडेय की अगुवाई में राजस्व कर्मियों की टीम गठित करके अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए। राजस्व टीम ने पुलिसबल के साथ पहुंचकर खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जुतवाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया। टीम में राजस्व कर्मियों में राजस्व निरीक्षक रमेश चौधरी, दिलीप चौरसिया, जगत राम तिवारी राजस्व लेखपाल, पन्ना लाल, सच्चिदानंद मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, विवेक आदि शामिल रहे।