सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Siddharthnagar News ›   Drivers of heavy vehicles getting worried due to route diversion

Siddharthnagar News: रूट डायवर्जन के चलते हलकान हो रहे भारी वाहन के ड्राइवर

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 03:00 AM IST
विज्ञापन
Drivers of heavy vehicles getting worried due to route diversion
डुमरियागंज के बैदौला चौराहा पर लगी वाहनों की लम्बी कतार। संवाद
विज्ञापन
-डुमरियागंज के बैदौला चौराहा पर लगी रही वाहनों की लंबी कतार
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
भारतभारी। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बेवा चौराहा व बैदौला चौराहा पर मंगलवार को रूट डायवर्जन के चलते वाहनों की लंबी कतार लगी रही है। सोमवार को महाकुंभ व अयोध्या में चल रही भीड़ के चलते डीआईजी बस्ती के निर्देश पर रूट डायवर्जन किया गया। इसमें भारी वाहनों का बस्ती के रास्ते जाने से पुलिस द्वारा रोका जा रहा है।
गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को बांसी, डुमरियागंज के बैदौला चौराहा से बेवां होते हुए उतरौला-गोंडा के रस्ते लखनऊ जाने दिया जा रहा है। इसी तरह गोरखपुर जाने वाले भारी वाहनों को उतरौला से बेवां, डुमरियागंज, बैदौला चौराहा के रास्ते बांसी से गोरखपुर वाहनों काे भेजा जा रहा है। इसके चलते बेवां चौराहा और बैदौला चौराहा पर भारी वाहनों की लंबी कतार लगती रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस संबंध में जिला यातायात प्रभारी अमरेश यादव ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या में भीड़ के चलते 14 फरवरी तक रूट डायवर्जन किया गया गया है। किसी भारी वाहन को अयोध्या की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है। फोर्स कम होने की वजह से परेशानियां आ रही हैं।
---
हलकान हो रहे है भारी वाहन के ड्राइवर
रूट डायवर्जन के चलते बाहर से आ रहे भारी वाहन चालक हलकान हो रहे हैं। कोई रास्ता भटक जा रहा है, तो कोई बीच रास्ते में रुक कर रास्ता खुलने का इंतजार कर रहा है। भारी वाहनों के ड्राइवरों का कहना है कि रूट डायवर्जन से समस्या आ रही है। कहीं-कहीं मोड़ पर पुलिस के न रहने से रास्ता जानने में परेशानी हो रही है। फोर लेन पर चलने वाले वाहनों को टू लाइन पर डायवर्जन कर दिया गया है, जिसके चलते समस्या बढ़ गई है। साथ ही साथ लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बहराइच, लखनऊ, कानपुर आदि जगहों की गाड़ियां यहां से गुजर रही हैं। पुलिस द्वारा बेवां चौराहा और बैदौला चौराहा से गाड़ियों का डायवर्जन किया जा रहा है।
---
रूट डायवर्जन में पुलिस के छूट रहे पसीने
अयोध्या में सोमवार से हुई भीड़ के जलते रूट डायवर्जन किया गया है, जिसमें बेवां चौराहा, बैदौला चौराहा, बांसी, सोनहटी आदि जगहों पर पुलिस लगी हुई है। जो बाहर से आने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कर रहे हैं। फोर्स कम होने के चलते पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। एक साथ कई गाड़ियां आकर चौराहों पर खड़ी हो जा रही हैं, जिनको हटाने में मशक्कत करनी पड़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed