{"_id":"6914c932db227c5fab058842","slug":"siddharthnagar-news-youth-killed-in-bike-collision-siddharthnagar-news-c-7-1-gkp1046-1133187-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बाइकों की टक्कर में युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बाइकों की टक्कर में युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के असिधवा के पास बुधवार देर रात दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार श्याम लाल (22) की मौत हो गई। वहीं साथ बैठा कन्हैया घायल हो गया। टक्कर मारने वाला बाइक सवार भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, बड़हल घाट गांव निवासी श्यामलाल पुत्र राजकुमार अपने साथी कन्हैया साहनी के साथ अपनी भैंस ढूंढ़ने के लिए अपनी बाइक से अशोगवा की तरफ गया था। साथी कन्हैया साहनी ने बताया की भैंस ढूंढ़कर वापस लौट रहे थे कि मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के असिधवा चौराहे के पास चेतिया की तरफ से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में श्याम लाल की मौत हो गई और कन्हैया के पैर में चोट लगी है। श्यामलाल घर का इकलौता था।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बड़हल घाट गांव निवासी श्यामलाल पुत्र राजकुमार अपने साथी कन्हैया साहनी के साथ अपनी भैंस ढूंढ़ने के लिए अपनी बाइक से अशोगवा की तरफ गया था। साथी कन्हैया साहनी ने बताया की भैंस ढूंढ़कर वापस लौट रहे थे कि मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के असिधवा चौराहे के पास चेतिया की तरफ से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में श्याम लाल की मौत हो गई और कन्हैया के पैर में चोट लगी है। श्यामलाल घर का इकलौता था।
विज्ञापन
विज्ञापन