{"_id":"67ab950bcf6d52bc45014a77","slug":"thoughts-of-saint-ravidas-still-relevant-today-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-132196-2025-02-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। संत रविदास के विचार और शिक्षाएं आज भी समाज में अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने जाति, पंथ, संप्रदाय, रंग-रूप, देश और धर्म के बनावटी भेदों से ऊपर उठकर मानवता, समानता, और भक्ति का संदेश दिया।
ये बातें रघुवर प्रसाद जायसवाल के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कही। रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार के वंदना सभा में मंगलवार को संत रविदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने कहा कि मनुष्य एक ही परमात्मा की संतान हैं, और जन्म से सभी समान हैं। उन्होंने गुणहीन ब्राह्मण की अपेक्षा गुणवान चांडाल को श्रेष्ठ माना, यह दर्शाते हुए कि व्यक्ति की महानता उसके कर्मों से निर्धारित होती है, न कि उसकी जाति से। उनकी शिक्षाएं आज के समाज में भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं, जितनी उनके समय में थीं। संत रविदास के विचारों को अपनाकर हम एक ऐसा समाज बना सकते हैं, जिसमें भेदभाव, असमानता, और सामाजिक कुरीतियों का स्थान न हो।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
आज मनाई जाएगी संत रविदास की जयंती
शाहपुर। दि बौद्धिष्ट सोसाइटी आफ इंडिया, भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई की ओर से आंबेडकर पार्क शाहपुर में सुबह 11:00 बजे महान समाज सुधारक संत रविदास जयंती मनाई जाएगी। यह जानकारी जिलाध्यक्ष नंदन प्रसाद उर्फ सिद्धू बौद्ध ने दी है। उन्होंने संगठन के लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। संवाद
Trending Videos
सिद्धार्थनगर। संत रविदास के विचार और शिक्षाएं आज भी समाज में अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने जाति, पंथ, संप्रदाय, रंग-रूप, देश और धर्म के बनावटी भेदों से ऊपर उठकर मानवता, समानता, और भक्ति का संदेश दिया।
ये बातें रघुवर प्रसाद जायसवाल के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कही। रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार के वंदना सभा में मंगलवार को संत रविदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने कहा कि मनुष्य एक ही परमात्मा की संतान हैं, और जन्म से सभी समान हैं। उन्होंने गुणहीन ब्राह्मण की अपेक्षा गुणवान चांडाल को श्रेष्ठ माना, यह दर्शाते हुए कि व्यक्ति की महानता उसके कर्मों से निर्धारित होती है, न कि उसकी जाति से। उनकी शिक्षाएं आज के समाज में भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं, जितनी उनके समय में थीं। संत रविदास के विचारों को अपनाकर हम एक ऐसा समाज बना सकते हैं, जिसमें भेदभाव, असमानता, और सामाजिक कुरीतियों का स्थान न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज मनाई जाएगी संत रविदास की जयंती
शाहपुर। दि बौद्धिष्ट सोसाइटी आफ इंडिया, भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई की ओर से आंबेडकर पार्क शाहपुर में सुबह 11:00 बजे महान समाज सुधारक संत रविदास जयंती मनाई जाएगी। यह जानकारी जिलाध्यक्ष नंदन प्रसाद उर्फ सिद्धू बौद्ध ने दी है। उन्होंने संगठन के लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। संवाद