{"_id":"6914d2835a009078b201e783","slug":"ado-summoned-for-reply-in-irregularities-worth-rs-9350-lakh-sitapur-news-c-102-1-slko1037-144103-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 93.50 लाख की गड़बड़ी में एडीओ से जवाब तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: 93.50 लाख की गड़बड़ी में एडीओ से जवाब तलब
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। गोंदलामऊ ब्लॉक की हिंडौरा ग्राम पंचायत में आरोपी प्रधान व सचिव को विलंब से नोटिस तामील कराना एडीओ पंचायत राजेश कुमार को भारी पड़ गया। डीपीआरओ डॉ निरीश चंद्र साहू ने बुधवार को एडीओ पंचायत को बीस दिन देरी से नोटिस प्राप्त कराने के संबंध में जवाब तलब किया है। डीपीआरओ ने बताया कि एडीओ पंचायत राजेश कुमार को 17 अक्तूबर को हिंडौरा के सचिव हरदासी राणा व प्रधान को नोटिस तामील कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस को एडीओ बीस दिनों तक अपने पास रोके रहे। 6 नवंबर को यह नोटिस सचिव व प्रधान को रिसीव कराई गईं।
इतना ही नहीं नोटिस प्राप्त कराने की रसीद भी डीपीआरओ कार्यालय को उपलब्ध नहीं करवाई गई है। इस लापरवाही के लिए डीपीआरओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तय अवधि में नोटिस का जवाब न देने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई होगी।
Trending Videos
इतना ही नहीं नोटिस प्राप्त कराने की रसीद भी डीपीआरओ कार्यालय को उपलब्ध नहीं करवाई गई है। इस लापरवाही के लिए डीपीआरओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तय अवधि में नोटिस का जवाब न देने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन